जिला अस्पताल मुरार के निरीक्षण उपरांत अव्यवस्था मिलने पर लगाया आर्थिक दण्ड।
ग्वालियर:- जिला चिकित्सालय मुरार की व्यवव्था सुधारने के लिए कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा एवं अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया।
सीईओ श्री वर्मा ने जिला चिकित्सालय में एक व्यक्ति द्वारा गुटखे का उपयोग करते पाए जाने पर 200 रूपए का जुर्माना लगाया। साथ ही अन्य मरीजों के उपस्थित अटेण्डरों को गुटखा, बीड़ी का उपयोग न करने की सलाह दी गई। जो चिकित्सक ऐच्छिक अवकाश पर थे उन्हें तत्काल वापस बुलाए जाने के निर्देश दिए गए। अस्पताल परिसर में प्राइवेट वाहन खड़े पाए गए, जबकि उन्हें वाहन स्टेण्ड पर खड़े होना चाहिए था। इस पर सीईओ जिला पंचायत द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित ठेकेदार पर 20 हजार रूपए का आर्थिक दण्ड लगाए जाने के निर्देश दिए। साथ ही परिसर में निजी वाहनों की आवाजाही रोके जाने के संबंध में ठेकेदार को निर्देशित किया। अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं होने से अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह ने नाराजगी व्यक्त की और प्रात: 8 बजे तक नियमित साफ-सफाई करने के निर्देश दिए।
सीईओ जिला पंचायत श्री वर्मा ने वॉशिंग रूम में खराब टाइल्स को बदलने के साथ ही ऊपरी मंजिल की खिड़कियों में मच्छर जाली लगाए जाने के निर्देश दिए। सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि आम जन को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं मिलें, इस हेतु हर संभव प्रयास किए जाएं। किसी तरह की कोई शिकायत प्राप्त नहीं होना चाहिए। अन्यथा संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने डीईआईसी का भ्रमण किया। जिसमें डीईआईसी मैनेजर श्री दिनेश पचौरिया तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर श्रीमती विनीता सिंघल अनुपस्थित मिलने पर वेतन काटने के निर्देश दिए गए।