कैडेटों को बताया स्वच्छ भारत अभियान के बारे में।
ग्वालियर:- तीस मारखां बटालियन की अगुवाई एवं कैम्प कमाण्डेंट कर्नल राजीव शर्मा व डिप्टी कैम्प कमाण्डेंट ले.कर्नल प्रेमचंद के नेतृत्व में एनसीसी एकेडमी कम्पू पर सीएटीसी कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प एक अक्टूबर तक चलेगा।
सीएटीसी कैम्प के तीसरे दिन कैम्प कमाण्डेंट ने एनसीसी कैडेटों को स्वच्छ भारत अभियान के बारे में बताया । उन्होंने कैडेटों को साफ-सफाई से रहने, रास्ते में कचरा न फैंकने एवं पॉलीथिन इत्यादि न फैंकने की हिदायत दी।
उन्होंने कैडेटों से कहा कि इससे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक कीटाणु उत्पन्न होते हैं।
इस मौके पर सूबेदार मेजर ब्रिजेश सिंह, वीएचएम राकेश सिंह, नायक गुरविंद सिंह, एएनओ ले. डी के माहौर, ले. आर के डवरिया, चीफ ऑफीसर आर वी एस सेंगर तथा सेकेण्ड ऑफीसर सुश्री सीमा कुशवाह उपस्थित थे।