जानकारी से ही आएगी जागरूकता :-एडीजे श्री जोशी
‘‘वर्तमान में सड़क सुरक्षा हेतु सरकार द्वारा कई कडे कदम उठाए गये है। जिससे आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने व नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये ठोस नियम बनाये है। इन नियमो की जानकारी आमजनो को होना जरूरी है जिससे यातायात व्यवस्थित रह सके।
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्र.01 बड़वानी में सड़क सुरक्षा एवं यातायात सुरक्षा पर आयोजित कार्यक्रम में उक्त बाते जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश श्री हेमेन्द्र जोशी ने कही। इस दौरान उन्होने विद्यार्थियो को महिला उत्पीडन, भारतीय संविधान में प्रदत्त नियमों व कानूनों के बारे में विस्तार से बताया एवं विद्यार्थियो द्वारा पूछे गये प्रश्नों उत्तर विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से दिया।
व्याख्यान माला में पैरालीगल वांलिटियर श्री रूपेष पुरोहित ने बाल श्रम अपराध व बाल श्रम को खत्म करनें हेतु चलाई जा रही विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के बारे मे भी विस्तार से बताया गया।