28 प्रकार के दुर्लभ वृक्षों के पौधे रोपे जाएंगे बल्लभ भवन परिसर में:- कल्पना श्रीवास्तव
भोपाल:- लुप्तप्राय दुर्लभ प्रजातियों के वृक्षों के संरक्षण के लिए हरा भोपाल-शीतल भोपाल अभियान के तहत 27 सितम्बर को वल्लभ भवन परिसर में वृक्षारोपण किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के मुख्य आतिथ्य में होने वाले इस अनूठे पर्यावरणीय कार्यक्रम में मंत्रीपरिषद के सभी सदस्य वृक्षारोपण करेंगे।
कमिश्नर भोपाल संभाग श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में वृक्षारोपण के लिए भोपाल की जलवायु के दृष्टिगत 28 प्रकार के दुर्लभ वृक्षों के पौधे रोपे जाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में बताया गया कि प्रदेश में यह अपने तरह का अनूठा वन होगा जो नागरिकों को दुर्लभ प्रजातियों के वृक्षों के संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश देगा। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को इस कार्यक्रम के लिए जिम्मेदारी भी दी गई। बैठक में आईजी श्री योगेश देशमुख, मुख्य वन संरक्षक राजधानी परियोजना श्री संजय श्रीवास्तव, मुख्य वन संरक्षक भोपाल वृत्त श्री एस.पी.तिवारी, मुख्य वन संरक्षक अनुसंधान एवं विस्तार श्री रवीन्द्र सक्सेना, डीआईजी श्री इरशाद वली, आयुक्त नगर निगम श्री विजय दत्ता सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक के बाद अधिकारियों ने वृक्षारोपण स्थल का भी मुआयना किया।