सड़क पर वाहन पार्क करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए:- संभागायुक्त एम बी ओक्षा
ग्वालियर:- शहर में नगर निगम द्वारा निर्मित की गई पार्किंगों का अधिक से अधिक उपयोग करें। शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पार्किंग का बेहतर उपयोग जरूरी है। संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा ने गुरूवार को नगर निगम द्वारा शहर में निर्मित की गई पार्किंग का निरीक्षण किया। इस मौके पर नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन, अपर आयुक्त नगर निगम श्री नरोत्तम भार्गव, पीआईयू सेल के नोडल अधिकारी श्री पवन सिंघल, कचरा प्रबंधन अधिकारी श्रीकांत कांटे और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
संभाग आयुक्त श्री एम बी ओझा ने निगम द्वारा निर्मित की गई सिटी सेंटर, राजपायगा रोड़, ओल्ड हाईकोर्ट एवं राजीव प्लाजा पर निर्मित की गई पार्किंग का अवलोकन किया। संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा ने कहा कि पार्किंगों का अधिक से अधिक व्यापारी एवं नागरिक उपयोग करें, इसके लिए प्रयास किए जाएं। पार्किंग के बाहर सड़क पर वाहन पार्क करने वालों के विरूद्ध भी पुलिस विभाग के माध्यम से कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा ने निगम के अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि निगम द्वारा निर्मित की गई सभी पार्किंगों के आस-पास के मार्गों पर शाइन बोर्ड लगाकर पार्किंग की जानकारी भी दी जाए। इन बोर्डों पर पार्किंग की दरें भी अंकित की जाएं।
नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन ने बताया कि निगम द्वारा तैयार की गई पार्किंग का संचालन स्मार्ट सिटी के माध्यम से कराया जा रहा है। सभी पार्किंगों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था भी लगाई गई है। इसके साथ ही सीसीटीव्ही कैमरे भी स्थापित किए गए हैं। स्मार्ट सिटी एवं निगम के माध्यम से निरंतर व्यापारियों एवं नागरिकों से पार्किंग के संबंध में संवाद भी स्थापित कर पार्किंग का उपयोग करने का आग्रह किया गया है। पुलिस विभाग के सहयोग से भी पार्किंग व्यवस्था को बेहतर करने का कार्य किया जा रहा है।