भोतिक सत्यापन में लापरवाही पर तीन वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई की जायेगी:- कलेक्टर
ग्वालियर:- मुख्यमंत्री जन कल्याण (नया सवेरा) योजना के शतप्रतिशत हितग्राहियों के भौतिक सत्यापन कार्य में लापरवाही पाए जाने पर कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत बिलौआ, सीईओ जनपद पंचायत मुरार, सीईओ जनपद पंचायत डबरा, सीईओ जनपद पंचायत बरई और मुख्य नगर पालिका अधिकारी डबरा को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए हैं। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कारण बताओ सूचना पत्र में नया सवेरा योजना के हितग्राहियों के भौतिक सत्यापन की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए 25 सितम्बर तक शतप्रतिशत हितग्राहियों का भौतिक सत्यापन का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। निर्धारित अवधि में भौतिक सत्यापन का कार्य पूर्ण न होने पर संबंधित अधिकारी की लापरवाही मानते हुए तीन वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई की जायेगी।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद बिलौआ श्री एन आर करौलिया, सीईओ जनपद पंचायत मुरार श्री शैलेन्द्र यादव, सीईओ जनपद पंचायत डबरा श्री कुलदीप श्रीवास्तव, सीईओ जनपद पंचायत बरई श्री बी एस हँस एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी डबरा श्री रामबाबू गुप्ता को नोटिस जारी किए हैं। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन को भी पत्र लिखकर असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले पंजीकृत श्रमिकों के भौतिक सत्यापन के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि शासन द्वारा उक्त कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। सत्यापन का कार्य तत्परता से करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करें।