शहरवासियों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराना हमारा नैतिक दायित्व:- प्रद्युम्न सिंह तोमर
ग्वालियर:- प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि शहरवासियों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराना हमारा नैतिक दायित्व है। हर व्यक्ति को शुद्ध जल मिले, इसके लिए जो भी प्रबंध किए जाना हैं, करें। कोई भी नागरिक पानी से वंचित नहीं रहना चाहिए। खाद्य मंत्री श्री तोमर ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए हैं।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री तोमर ने ग्वालियर विधानसभा में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन, एडीएम श्री टी एन सिंह, एडिशनल कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, श्री किशोर कान्याल, एसडीएम श्री प्रदीप तोमर, एसडीएम श्री सी बी प्रसाद, अपर आयुक्त नगर निगम श्री नरोत्तम भार्गव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री देवेन्द्र सिंह तोमर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बैठक में कहा कि क्षेत्र में गंदे पानी की शिकायत नहीं आना चाहिए। जहाँ भी गंदे पानी की शिकायत आती है तो उसका निराकरण निगम के अधिकारी तत्परता से करें। क्षेत्रवासियों को पर्याप्त और शुद्ध जल उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि नगर निगम द्वारा वितरित किए जा रहे पेयजल के समय क्षेत्र के सब इंजीनियर अपने-अपने क्षेत्र में अनिवार्यत: उपस्थित रहें। जल वितरण के समय क्षेत्र में उपस्थित न रहने वाले सब इंजीनियरों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जाए।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि आम जनों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सभी अधिकारियों का दायित्व है। जो अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक से नहीं कर रहे हैं, उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव तैयार कर कार्रवाई की जाए। लापरवाह अधिकारियों के स्थानांतरण के प्रस्ताव भी शासन को भेजे जाएं।