प्रशासन के साथ-साथ व्यापारियों के सहयोग से यातायात व्यवस्था को ठीक किया जायेगा:- कलेक्टर
ग्वालियर:- मुरार क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और बाजारों को व्यवस्थित करने के लिए सुनियोजित ढंग से कार्य किया जायेगा। प्रशासन के साथ-साथ व्यापारियों का सहयोग लेकर बाजारों को व्यवस्थित करने और यातायात व्यवस्था को ठीक करने का कार्य किया जायेगा। क्षेत्रीय विधायक श्री मुन्नालाल गोयल की पहल पर मुरार क्षेत्र की व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिए मुरार सर्किट हाउस में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
क्षेत्र की व्यवस्थाओं को बेहतर करने के उद्देश्य से आयोजित संवाद कार्यक्रम में विधायक श्री मुन्नालाल गोयल, कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, एसडीएम श्रीमती जयति सिंह, अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य, एडिशनल एसपी श्री पंकज पाण्डेय, अपर आयुक्त नगर निगम श्री आर के श्रीवास्तव, उपायुक्त नगर निगम श्री एपीएस भदौरिया, क्षेत्रीय पार्षद श्री धर्मेन्द्र राणा, श्री बृजेश गुप्ता, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष श्री पारस जैन सहित मुरार क्षेत्र के व्यापारी, ठेला यूनियन के प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
क्षेत्रीय विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने कहा कि मुरार क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम के साथ-साथ सभी व्यापारियों के सहयोग से विशेष प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत ठेलों को व्यवस्थित होकर जोन में शिफ्ट करने, पार्किंग की व्यवस्था करने के साथ ही फुटपाथों को खाली कराने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि हम अपने क्षेत्र के विकास के लिए सब मिलकर कार्य करेंगे, तभी हमारा मुरार व्यवस्थित होगा। वर्तमान समय में मुरार की यातायात व्यवस्था बहुत की खराब है और बाजारों में आए दिन जाम लगा रहता है। इस समस्या के निदान हेतु हम सबको प्रशासन का सहयोग करना जरूरी है।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने यातायात में बाधक विद्युत खम्बे तथा टेलीफोन के खम्बों को तत्काल हटाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। उन्होंने व्यापारियों से आग्रह किया कि यातायात को व्यवस्थित करने के कार्य में सहयोग प्रदान करें।
पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने कहा कि प्रशासन और पुलिस का यह प्रयास होता है कि बिना किसी परेशानी के शहर की यातायात व्यवस्था बेहतर हो और बाजारों में अतिक्रमण न हो। ठेले वालों को व्यवस्थित स्थान उपलब्ध कराया जाए और ठेले वाले अपने निर्धारित स्थल पर व्यवसाय करें। क्षेत्रीय विधायक श्री मुन्नालाल गोयल की पहल पर मुरार की व्यवस्थाओं को ठीक करने का विशेष अभियान चलाया जायेगा। पुलिस विभाग की ओर से व्यापारियों को पूरा सहयोग प्रदान किया जायेगा। व्यापारीगण भी इस अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी और सहयोग प्रदान करें।