किसानों की हर विपदा के साथ प्रदेश सरकार खड़ी है:- श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया
ग्वालियर:- ग्वालियर-चंबल अंचल में अति वर्षा के कारण जिन किसानों को नुकसान हुआ है, उनको हर संभव मदद मध्यप्रदेश सरकार देगी। किसानों की हर विपदा के साथ प्रदेश सरकार खड़ी है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को मुरार विकासखण्ड के हस्तिनापुर में जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत आयोजित सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।
कार्यक्रम में प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, विधायक श्री मुन्नालाल गोयल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री देवेन्द्र शर्मा, ग्रामीण अध्यक्ष श्री मोहन सिंह राठौर, कार्यक्रम संयोजक पूर्व विधायक श्री रामबरन सिंह गुर्जर, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री अशोक शर्मा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर अंचल के समग्र विकास के लिए वे हमेशा कार्य करते रहेंगे। ग्वालियर-चंबल अंचल के लोगों ने जो विश्वास दिखाया है और प्रदेश में सरकार बनाई है। सरकार उनके हर सुख-दुख में साथ है। क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी। श्री सिंधिया ने कहा कि अति वर्षा के कारण ग्वालियर – चंबल अंचल के कई क्षेत्रों में किसानों को नुकसान हुआ है। किसानों के नुकसान की भरपाई सरकार करेगी। मध्यप्रदेश सरकार किसानों के हित में हर संभव मदद मुहैया करायेगी।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर-चंबल संभाग के लोगों से मेरे राजनैतिक संबंध नहीं बल्कि पारिवारिक संबंध हैं। इस क्षेत्र का समग्र विकास मेरी जवाबदारी है और मैं अपनी जवाबदारी का तत्परता से निर्वहन करता रहूँगा।