a
Copyright Hindustan Media Diary
निजी नर्सिंग होम की मनमानी पर लगेगी रोक, प्रदर्शित करनी होगी रेट लिस्ट:- आयुक्त स्वास्थ्य एवं चिकित्सा-वार्ड स्वास्थ्य अधिकारी निलंबित, 3 को कारण बताओ नोटिस!-"तानसेन संगीत समारोह" 15 से 19 दिसम्बर तक!-मुख्यमंत्री की यात्रा निवेश का नया युग शुरू करेगी :- उपमुख्यमंत्री-IAS एवं IPS आधिकारियों के पदोन्नति आदेश जारी!-कलेक्टर ने रासुका लगाकर तीन महीने के लिए जेल भेजनें के आदेश!-जर्मन की कम्पनी करेगी मध्यप्रदेश में 100करोड़ का निवेश, सेकड़ो युवाओं को मिलेगा रोजगार!-अपने पूर्व आदेश को निरस्त कर किया नयसंचालनालय स्वास्थ सेवाएं ने!-17 किसानों पर अर्थदण्ड, कलेक्टर के निर्देश के बाद भी जलाई पराली!-मंत्रालय में शासकीय सेवकों के तबादले, देखें सूची?
Homeइंदौरप्रदेश में अधिक से अधिक निवेश आए और लोगों को रोजगार मिले:- मुख्यमंत्री कमलनाथ

प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश आए और लोगों को रोजगार मिले:- मुख्यमंत्री कमलनाथ

प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश आए और लोगों को रोजगार मिले:- मुख्यमंत्री कमलनाथ

इन्दौर:- मुख्यमंत्री ने कहा है कि एक विकसित और समृद्ध मध्यप्रदेश का नक्शा बनाने के लिए आर्थिक गतिविधियों को सरकार बढ़ावा दे रही है। शासन के इन प्रयासों में जो भी योगदान देगा सरकार उसे हर संभव मदद देगी। श्री नाथ आज इंदौर में दैनिक भास्कर समाचार पत्र के एमिनेंस अवार्ड समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसी सिलावट, गृह मंत्री श्री बाला बच्चन, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह, भास्कर समूह के डायरेक्टर श्री गिरीश अग्रवाल एवं डीबी कॉर्प समूह के श्री भरत अग्रवाल उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री नाथ ने कहा कि आर्थिक गतिविधियों से विकास में तेजी आती है यह एक-दूसरे के पूरक होती है इसलिए इसका लाभ सभी को मिलता है। उन्होंने सीमेंट कम्पनी का उदाहरण देते हुए कहा कि इसमें परिवहन के लिए लगने वाले ट्रक से ही कई आर्थिक गतिविधियों को विस्तार होता है। इससे समृद्धि आती है और लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार भी मिलता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी एक निवेश से कई चीजें जुड़ जाती हैं जैसे मकान, शिक्षा, कोचिंग आदि ये भी हमारी गतिविधियों को बढ़ावा देती हैं। उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में कोचिंग पार्क स्थापित करने में निवेशकर्ता आगे आते हैं तो सरकार उन्हें पूरा सहयोग करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश आए और लोगों को रोजगार मिले, इस दिशा में सरकार काम कर रही है। उन्होंने उद्योगपतियों से कहा कि वे अपनी आवश्यकताएँ बताए सरकार उन्हें पूरा करेगी। बस शर्त एक ही है कि प्रदेश में आर्थिक गतिविधियाँ बढ़ें। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश के कई प्रदेश मंदी के दौर से गुजर रहे है। लेकिन सरकार के बेहतर प्रबंधन के कारण मध्यप्रदेश मंदी से अछूता है।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment