दिव्यांग एवं स्पेशल चाइल्ड के लिए विशेष कार्य किया जायेगा:- कलेक्टर अनुराग चौधरी
ग्वालियर:- ग्वालियर जिले में दिव्यांग एवं स्पेशल चाइल्ड के लिए विशेष कार्य किया जायेगा। ऐसे छात्र-छात्राएं जो इस श्रेणी में हैं, उन्हें उच्च शिक्षा की पढ़ाई में सहयोग करने के लिए जिला प्रशासन मदद करेगा। यह बात कलेक्टर ग्वालियर श्री अनुराग चौधरी ने अमर ज्योति चैरिटेबल ट्रस्ट का अवलोकन करते समय कही। श्री चौधरी ट्रस्ट की मुख्य ट्रस्टी डॉ. उमा तुली के आमंत्रण पर प्रशासनिक अधिकारियों को लेकर अमर ज्योति चैरिटेबल ट्रस्ट पहुंचे। वहां की व्यवस्थाओं एवं क्लास रूम देखने के बाद उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्वालियर जिले में भी हम दिव्यांग एवं स्पेशल चाइल्ड के लिए कार्य करेंगे और विभिन्न विभागों के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण के लिए अमर ज्योति चैरिटेबल ट्रस्ट भेजेंगे।
अमर ज्योति पहुंचने पर कलेक्टर अनुराग चौधरी, निगम आयुक्त संदीप माकिन, सीईओ जिला पंचायत शिवम वर्मा, सीईओ स्मार्ट सिटी महीप तेजस्वी, एसडीएम मुरार जयती सिंह का स्वागत डॉ. उमा तुली, एक्जीक्यूटिव मेम्बर भूपेन्द्र जैन, प्राचार्य रीता शर्मा, कोर्डिनेटर पूजा त्यागी एवं अनुपम सिंह ने किया।
इस अवसर पर कलेक्टर अनुराग चौधरी ने अमर ज्योति के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया और उसकी प्रशंसा की। साथ ही अपने अधीनस्थ अधिकारियों को समझाया कि हम ग्वालियर की ऐसी संस्थाओं को आगे बढ़ाने में मदद करें। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट कार्यालय को भी बैरियर फ्री करने के लिए रैम्प बनाया जायेगा। इस अवसर पर महिला बाल विकास के संयुक्त संचालक राजीव सिंह, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी उपस्थित थे।