म प्र का ऐसा जिला, जहां एक भी डेंगू का मरीज नहीं।
बेतूल:- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया ने बताया कि वर्तमान में जिले में कोई भी डेंगू का प्रकरण नहीं पाया गया है। एहतियात के तौर पर अब तक 56 लोगों का टेस्ट कराया जा चुका है, जिनमें कोई भी डेंगू से पीडि़त नहीं है। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती महिला डेंगू से पीडि़त नहीं है, इसकी पुष्टि बुधवार को आई जांच रिपोर्ट से हो गई है। विभाग द्वारा महिला से संबंधित निवास स्थान एवं ग्राम में लार्वा सर्वे एवं फीवर सर्वे करा लिया गया है। जिले में स्थिति बिल्कुल सामान्य है।
स्वास्थ्य विभाग ने जन सामान्य से अपील की है कि सजग रहें, डेंगू की पुष्टि एलाइजा टेस्ट से ही होती है, रेपिड कार्ड टेस्ट मान्य नहीं है। उन्होंने यह भी कहा है कि जन सामान्य किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। यदि किसी व्यक्ति को कहीं भी डेंगू से पीडि़त बताया जाता है तो उसकी पुष्टि के लिए एलाइजा टेस्ट जरूर कराएं। जिले में एलाइजा टेस्ट केवल जिला चिकित्सालय बैतूल में नि:शुल्क उपलब्ध है। रेपिड कार्ड से किए गए टेस्ट पर बिल्कुल विश्वास न करें। बहुत प्रकार के बुखार में कुछ लक्षण लगभग एक जैसे होते हैं तथा जांच के उपरांत ही इन पर विश्वास किया जाना चाहिए, अनावश्यक भयभीत नहीं होना चाहिए। अफवाहों से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है।