भारत में मतदाता सत्यापन कार्यक्रम 15 अक्टूबर तक:- निर्वाचन आयोग
ग्वालियर:- भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के समस्त मतदाताओं के सत्यापन की समय-सीमा 15 अक्टूबर के पूर्व सम्पादित किये जाने हेतु निर्धारित किया है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2020 के प्रारूप प्रकाशन के पूर्व जिले के समस्त मतदाताओं के सत्यापन का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कराया जाना है, जिसके आधार पर जिले में प्रारूप प्रकाशन की अनुमति आयोग से प्राप्त होगी। मतदाता सत्यापन कार्य को समय-सीमा में पूर्ण करने के लिये जिले के सभी विधान सभा क्षेत्रों की समीक्षा की जायेगी।
मतदाता सहायता केन्द्र पर जो भी मतदाता सत्यापन, संशोधन के लिये आएंगे उनका सत्यापन उस विधानसभा क्षेत्र के डाटा एन्ट्री आपरेटर लॉगिन से किया जाएगा। प्रत्येक मतदान केन्द्र हेतु नियुक्त बीएलओ Hybrid BLO Register App द्वारा डोर टू डोर भ्रमण के दौरान क्षेत्र के समस्त मतदाताओं एवं उनके परिवार से व्यक्तिगत सम्पर्क कर सत्यापन का कार्य एवं उनके मकान की लोकेशन को दर्ज करना सुनिश्चित करेंगे।
मतदाता सत्यापन मतदाता द्वारा स्वयं वोटर हेल्पलाईन एप्प के माध्यम से, NVSP पोर्टल के माध्यम से, कॉमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से, जिला कान्टेक्ट सेन्टर 1950 के माध्यम से, विधानसभा स्तर पर मतदाता सहायता केन्द्र के माध्यम से संचालित किया जा सकता है ।