ऐसे गौपालक जो दूध निकालने के पश्चात गायो को सड़कों पर छोड़ते हैं, उन पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी:- कलेक्टर
ग्वालियर:- ग्वालियर जिले में सड़कों पर आवारा पशुओं के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए गायों के सींघों पर रेडियम स्लिप लगाई जायेंगीं। इसके साथ ही पशुओं पर क्रूरता की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई की जायेगी। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी की अध्यक्षता में शनिवार को पशुपालन, पशु क्रूरता अधिनियम एवं गौशालाओं के निर्माण के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।
जिले में पशुधन के संरक्षण एवं संवर्धन के संबंध में बैठक में अनेक निर्णय लिए गए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा, एडीएम श्री टी एन सिंह, अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य, जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, पशुपालन विभाग, नगर निगम, कृषि विभाग सहित गौशालाओं से जुड़े सामाजिक संस्थाओं के गणमान्य नागरिक, निगम की लाल टिपारा गौशाला के संत सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कहा कि शहरी क्षेत्र में कई स्थानों पर सड़क पर गायों को घास खिलाने का कार्य किया जाता है। जिसके कारण शहर की यातायात व्यवस्था खराब होती है, वहीं दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। शहर के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे स्थानों पर चारा खिलाने की व्यवस्था को बंद कराएं। उन्होंने सीईओ जिला पंचायत से भी कहा है कि जिले की सभी ग्राम पंचायतों में रिक्त पड़ी भूमि पर हरा चारा उत्पादन कराने का कार्य पंचायत के माध्यम से कराया जाए। इस संबंध में सभी पंचायतों में सरपंच ग्राम सभा में प्रस्ताव रखकर निर्णय पारित कराएं।
कलेक्टर श्री चौधरी ने यह भी निर्देशित किया है कि ऐसे गौपालक जो दूध निकालने के पश्चात गायो को सड़कों पर छोड़ते हैं, उन्हें समझाईश दी जाए। समझाईश के बाद भी न मानने पर दण्डात्मक कार्रवाई की जाए। बैठक में जिला गौपालन एवं पशु संवर्धन समिति की राशि से दो पशु एम्बूलेंस क्रय करने का निर्णय भी लिया गया है।