a
Copyright Hindustan Media Diary
जहाँ गाय का कुल वहीं गोकुल, गोवंश का पालन करने वाला गोपाल :- मुख्यमंत्री-फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!
Homeअंचलदोनों ही कम्पनियों के खिलाफ मामला दर्ज कराये:- संभागायुक्त

दोनों ही कम्पनियों के खिलाफ मामला दर्ज कराये:- संभागायुक्त

दोनों ही कम्पनियों के खिलाफ मामला दर्ज कराये:- संभागायुक्त

ग्वालियर:-  जेएएच चिकित्सा समूह में कार्य कर रही हाईट एवं डीवीजी कंपनी के विरूद्ध पुलिस प्रकरण कायम कराने के निर्देश संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा ने दिए हैं। दोनों ही कंपनियों द्वारा अपने कार्य में बरती जा रही लापरवाही को देखते हुए यह निर्देश दिए गए हैं। संभागीय अयुक्त श्री ओझा ने शुक्रवार को अचानक जेएएच अस्पताल का निरीक्षण किया।
संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा ने डीन मेडीकल कॉलेज डॉ. भरत जैन से कहा है कि अस्पताल में मरीजों को वार्ड तक लाने-लेजाने के लिए कंपनी के माध्यम से नियुक्त किए गए 27 कर्मचारियों में से एक भी कर्मचारी कार्य पर उपस्थित नहीं है। इसके कारण अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को कठिनाई हो रही हैं। ऐसी कंपनी के प्रबंधकों के विरूद्ध तत्काल पुलिस प्रकरण कायम कराया जाए। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा पेड़ गिरने से घायल हुई एक महिला को अपनी गाड़ी में बिठाकर जेएएच अस्पताल ले जाया गया और भर्ती कराया गया। इस दौरान अस्पताल में दो मरीज स्ट्रेचर की अनुपलब्धता के कारण परेशान होते पाए गए।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अस्पताल में स्ट्रेचर पर कर्मचारियों की उपलब्धता न पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अस्पताल परिसर से संभागीय आयुक्त को भी अव्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। संभागीय आयुक्त श्री ओझा तत्काल अस्पताल पहुँचे और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से चर्चा कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित दोनों एजेन्सियों के विरूद्ध पुलिस कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
संभाग आयुक्त श्री एम बी ओझा ने डीन मेडीकल कॉलेज एवं अधीक्षक मेडीकल कॉलेज को निर्देशित किया है कि अस्पताल की व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करें। व्यवस्थाओं के कारण मरीजों और उनके परिजनों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होना चाहिए। अस्पताल की व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई गई तो संबंधित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment