बाल शिक्षा केन्द्र का मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने किया शुभारंभ
ग्वालियर:- आंगनबाड़ी केन्द्रों को बाल शिक्षा केन्द्र के रूप में विकसित किया गया है। ग्वालियर में प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने झलकारी बाई पार्क रेशम मिल के आंगनबाड़ी केन्द्र से बाल शिक्षा केन्द्र का शुभारंभ किया। उन्होंने फीता काटकर केन्द्र का शुभारंभ किया और बच्चों से चर्चा की।
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने बुधवार को प्रात: 10.30 बजे रेशममिल आंगनबाड़ी केन्द्र से बाल शिक्षा केन्द्र का शुभारंभ किया। प्रदेशभर में 313 बाल शिक्षा केन्द्रों का शुभारंभ किया गया है। सभी जिलों में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बाल शिक्षा केन्द्र का शुभारंभ हुआ। ग्वालियर जिले में चार बाल शिक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं।
बाल शिक्षा केन्द्र के शुभारंभ अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री अनुपम राजन, आयुक्त महिला एवं बाल विकास श्री एम बी ओझा सहित विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि और क्षेत्र के निवासी उपस्थित थे।
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने बाल शिक्षा केन्द्र के शुभारंभ के पश्चात केन्द्र में उपस्थित बच्चों से चर्चा की। उन्होंने बच्चों को चॉकलेट भी वितरित की। इस केन्द्र में बच्चों के लिए वातानुकूलित (एसी) भी स्थापित किया गया है। इसके साथ ही बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के खिलौने और खेल-खेल में शिक्षा ग्रहण कराने के लिए विभिन्न संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं।
महिला एवं बाल विकास मत्री श्रीमती इमरती देवी ने केन्द्र के समस्त स्टाफ को निर्देशित किया कि बच्चों को पौष्टिक भोजन समय पर उपलब्ध हो, इसके साथ ही विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए संसाधनो के माध्यम से बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा भी उपलब्ध कराई जाए। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केन्द्र में अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।