a
Copyright Hindustan Media Diary
फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?
Homeखेलटेनिस के खेल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से उभरते खिलाड़ी

टेनिस के खेल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से उभरते खिलाड़ी

टेनिस के खेल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से उभरते खिलाड़ी

ग्वालियर:-  लगातार अपने शानदार खेल प्रदर्शन से आईटीएम ग्लोबल स्कूल के आयुष्मान अरजरिया ने विश्व स्तर पर एक ओर पताका फहराया है। शहर से एकमात्र आयुष्मान ही पहले खिलाड़ी हैं, जिन्हें विंबलडन में खेलने का मौंका मिला है।
टेनिस के खेल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से उभरते खिलाड़ी आईटीएम ग्लोबल स्कूल के स्टूडेंट आयुष्मान अरजरिया ने एक ओर कीर्तिमान रचा है। उन्होंने अंडर 14 के अंतर्गत विंबलडन टेनिस ग्राउंड में अपने दोहरे शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। वे डबल्स के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे, वहीं एकल में प्री क्वार्टर फाइनल का सफर तय किया। उल्लेखनीय है कि ग्वालियर के टेनिस इतिहास में अभी तक यहां से कोई भी टेनिस खिलाड़ी विंबलडन खेलने नहीं जा पाया है। इससे पहले भी फ्रांस में वर्ल्ड टेनिस चैम्पियनशिप में शानदार खेल प्रदर्शन के चलते अपनी जगह बना चुके हैं। उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल की चेयरपर्सन रूचि सिंह चौहान, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ दौलत सिंह चौहान, प्रिंसीपल पीएफ करकरिया, वाइस प्रिंसीपल ममता शर्मा सहित सभी फैकल्टीज व आईटीएम परिवार ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
भारत से सिर्फ दो खिलाड़ी खेल पाए हैं विंबलडन।
एकल में वह दो राउंड जीतकर प्री क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे। पहले राउंड में उन्होंने सरे के जे केवांस और दूसरे राउंड में कैंट के इंगुस होवार्ड को पराजित किया। प्री क्वार्टर फाइनल में उन्हें इंग्लैंड के काइरान मेगिगे ने 6-1, 6-2 से पराजित किया। वहीं डबल्स में वह क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे। भारत से इस टूर्नामेंट में मात्र दो खिलाड़ी जूनियर विंबलडन खेलने गए हैं।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment