श्रीमती रेनू तिवारी ने दिलाई सद्भावना की शपथ
ग्वालियर:- सद्भावना दिवस के अवसर पर जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों, कर्मचारियों को सद्भावना दिवस की शपथ दिलाई गई। प्रतिवर्ष राजीव गाँधी की जयंती पर 20 अगस्त को सद्भावना दिवस मनाया जाता है। मोतीमहल स्थित संभाग आयुक्त कार्यालय में कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने अधिकारियों, कर्मचारियों को जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भाव के लिए कार्य करने तथा हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उपायुक्त राजस्व श्री भूपेन्द्र गोयल, उपायुक्त विकास श्री एस पी दीक्षित सहित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
संभाग आयुक्त श्रीमती रेनू तिवारी ने मंगलवार को जन-सुनवाई में फरियादियों की समस्यायें सुनी। कई आवेदक अपनी समस्या लेकर संभाग आयुक्त के पास पहुँचे। संभाग आयुक्त श्रीमती तिवारी ने आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। उनके प्रति सहानुभूति व्यक्त की और समस्या निराकरण का आश्वासन दिया। कुछ आवेदकों की समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया। जबकि कुछ आवेदनों में समय-सीमा निर्धारित कर अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने प्राप्त आवेदनों को संबंधित संभागीय अधिकारियों को सौंपते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जन-सुनवाई में आने वाले आवेदकों के बैठने के लिए कुर्सी लगाई गईं और जो आवेदक अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए पेयजल की व्यवस्था भी की गई थी।