गृह मंत्री ने किया आरटीओ कार्यालय के नये भवन का लोकार्पण
बड़वानी:- प्रदेश के गृहमंत्री श्री बाला बच्चन में मंगलवार को ग्राम करी में 2 करोड़ की लागत से निर्मित नवीन आरटीओं कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान विधायक बड़वानी श्री प्रेमसिंह पटेल, विधायक सेंधवा श्री ग्यारसीलाल रावत, विधायक पानसेमल सुश्री चन्द्रभागा किराड़े, पूर्व विधायक बड़वानी श्री रमेश पटेल, कलेक्टर श्री अमित तोमर, पुलिस अधीक्षक श्री डीआर तेनीवार, आरटीओ श्रीमती रितु अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर उपस्थितों को संबोधित करते हए गृह मंत्री ने बताया कि जिले के गठन के साथ ही उन्होने आरटीओ कार्यालय का शुभारंभ किया था। और आज उसके नवीन भवन का शुभारंभ करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। उन्होने विश्वास व्यक्त किया कि इस नवीन भवन के बन जाने से जहां कार्यालय के कर्मियों को अपना कार्य करने में सहूलियत होगी, वही लायसेंस बनवाने वालों के लिये जाने वाले ट्रायल में भी सहजता होगी। इससे पात्रजनों के लायसेंस बनाने एवं युवाओं को यातायात के नियमों की जानकारी देने में सहूलियत होगी।
इस दौरान कलेक्टर श्री अमित तोमर एवं जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रितु अग्रवाल ने भी उपस्थितों को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने नवीन भवन परिसर में पौधारोपण भी किया।