सुनियोजित विकास के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श
ग्वालियर:- शहर के हृदय स्थल महाराज बाड़े पर यातायात प्रबंधन तथा शहर में सुचारू यातायात व्यवस्था के संबंध में सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित स्मार्ट सिटी की बैठक में विस्तार से चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए गए। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शहर के सुनियोजित विकास के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। बैठक में नगर निगम कमिश्नर श्री संदीप माकिन, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य, एडीएम श्री किशोर कान्याल, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री महीप तेजस्वी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में स्मार्ट सिटी द्वारा बाड़े पर चल रही परियोजनाओं को एक थीम के अंतर्गत करने की बात कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी द्वारा रखी गई। साथ ही भविष्य की परियोजनाओं को ध्यान में रखते हुए यातायात संचालन के लिये दूरगामी प्लान बनाने पर भी ज़ोर दिया गया। इस संदर्भ में कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने सम्बंधित अधिकारियों को सोमवार शाम बाड़े पर निरीक्षण के लिये निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए अहम सुझाव बैठक में साझा किये । साथ ही सोमवार शाम को कलेक्टर महोदय व अन्य अधिकारियों के साथ स्थिति का आँकलन कर सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिये सभी को आश्वस्त किया।
बाड़े में पेडेस्ट्रीयन ज़ोन परियोजना का प्रेज़ेंटेशन स्मार्ट सिटी सीईओ श्री महीप तेजस्वी द्वारा रखा गया जिसमें चिन्हित स्थलों को यातायात रहित बनाने पर चर्चा की गई। नगर निगम कमिशनर श्री संदीप माकिन द्वारा इन चिन्हित स्थलों पर सुगमता सुनिश्चित करने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। साथ ही बाड़े के सौंदर्यिकरण को ध्यान में रखते हुए एक ही क्रम के साइनिज अपनाने की भी चर्चा बैठक में की गई।