फतेहगढ़ में खुलेगा आईटीआई कॉलेज
महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी और श्रम मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने आज गुना जिले के फतेहगढ़ में ‘आपकी सरकार-आपके द्वार’ शिविर में लोगों की समस्याएँ सुनी। श्रम मंत्री ने कहा कि फतेहगढ़ में आईटीआई कॉलेज खुलेगा और बमोरी को राजस्व अनुविभाग बनाया जायेगा।
जिला प्रभारी मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने कहा कि बच्चों के पोषण-आहार को अवैध तरीके से बेचने और खरीदने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी। उन्होंने लोगों से कहा कि कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती करायें। उन्होंने कहा कि गुना को कुपोषण मुक्त जिला बनाना है। श्रीमती इमरती देवी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आँगनवाडियाँ रोज खुलना चाहिये।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अर्चना चौहान और अन्य जन-प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।