दाताबंदीछोड़ गुरूद्वारा कुल मिलाकर 30 हजार पौधों का वृक्षारोपण कर चुका है।
ग्वालियर:- केंद्रीय प्रशिक्षण महाविद्यालय, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, पनिहार ग्वालियर के कैंप परिसर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय, पुलिस महानिरीक्षक, केंद्रीय प्रशिक्षण महाविद्यालय द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में विषिष्ट अतिथि दाताबंदीछोड़ गुरूद्वारा के संत बाबा लक्खासिंह जी एवं अन्य सेवादारों, श्रीसुमेर सिंह शेखावत, पुलिस उप महानिरीक्षक, समूह केंद्र ग्वालियर, श्री रजनीश अहलावत, कमाण्डेंट, समूह केंद्र ग्वालियर, श्री सत्यबीर उप कमाण्डेट, सीटीसी ग्वालियर, अन्य राजपत्रित अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी, सम्मानित महिलाओं एवं जवानों ने भाग लिया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा वृक्षारोपण की महत्ता पर प्रकाश डाला गया एवं सभी को वृक्षारोपण हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर विशेषकर नीम, अर्जुन, सुखचेन, जामुन एवं पीपल आदि के लगभग 500 पौधे लगाये गये हैं। इन पौधों से यहां का वातावरण सुन्दर व मनमोहक बना हुआ है तथा कैम्प परिसर में हरियाली छाई हुई है।
दाताबंदीछोड़ गुरूद्वारा के सहयोग से विगत कई वर्षों से इस कैंप में अब तक कुल मिलाकर 30 हजार पौधों का वृक्षारोपण किया जा चुका है। इन पौधों में विशेषकर शीशम, करंज, नीम, जामुन, सिल्वर रॉक, बरगद एवं पीपल लगाए गए हैं।