भविष्य के लिए शिक्षित होना आवश्यक है – श्री शिवम वर्मा
ग्वालियर:- ज्ञान का क्षेत्र असीमित है। शिक्षा के माध्यम से किसी भी विषय का जितना भी ज्ञान मिले, कम ही रहता है। सुनहरे भविष्य के लिए शिक्षित होना आवश्यक है। जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा ने गुरूवार को शासकीय पद्मा कन्या उमावि लश्कर में विद्यादान योजना के तहत छात्राओं को संबोधित करते हुए यह बात कही।
गौरतलब है कि कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने ग्वालियर जिले में नवाचार करते हुए विद्यादान योजना प्रारंभ की है। योजना के माध्यम से शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की शिक्षा में गुणात्मक सुधार का प्रयास किया जा रहा है। यह योजना शासकीय योजना नहीं है, बल्कि समाज के सभी वर्गों को जोड़कर इसका क्रियान्वयन सुनिश्चित किया गया है। श्री वर्मा ने छात्राओं से कहा कि योजना में छात्राओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा ने विद्यालय की कक्षा में छात्राओं को भौतिकी एवं गणित विषय का पाठ पढ़ाया। साथ ही सामान्य ज्ञान विषय पर भी चर्चा की। उन्होंने छात्राओं को विषयों की जानकारी रखने के लिए भी सुझाव दिए। इस दौरान सीईओ श्री वर्मा ने छात्राओं को समझाइश दी कि चुनिंदा प्रश्नों के उत्तर याद करते हुए परीक्षा में पास होना अधूरा ज्ञान है। अत: एकाग्रता से विषय वस्तु का विस्तार से अध्ययन करना अतिआवश्यक है। छात्राओं द्वारा पूछे गए सवालों के सीईओ श्री शिवम वर्मा ने समाधानपूर्वक उत्तर दिए।