स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं आम लोगों को उपलब्ध कराने के लिए सरकार कटिबद्ध है:- तुलसी सिलावट
ग्वालियर:- प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने कहा है कि ग्वालियर सिविल अस्पताल के उन्नयन कार्य के लिए 7 करोड़ 52 लाख रूपए की राशि मंजूर की गई है। इसके साथ ही बिरलानगर अस्पताल में 11 करोड़ रूपए की लागत से 50 बिस्तरीय अस्पताल का निर्माण किया जायेगा। ग्वालियर जिले के डबरा नगर में भी 50 बिस्तर के अस्पताल का उन्नयन कर 100 बिस्तर का अस्पताल बनाया जायेगा। स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने मंगलवार को ग्वालियर में पटेल स्कूल में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में यह बात कही।
ग्वालियर में कर्मचारी राज्य बीमा सेवाएं के तत्वावधान में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन एक सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में कोई भी सामाजिक संस्था कार्य करती है तो स्वास्थ्य विभाग की ओर से उसे हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा।
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से हजीरा सिविल अस्पताल में सीटी स्कैन, डायलेसिस के साथ-साथ ब्लड बैंक की सुविधाएं भी शीघ्र उपलब्ध कराई जायेंगीं। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने क्षेत्र के विकास और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। इनके द्वारा बताई गई सभी मांगों को स्वास्थ्य विभाग तत्परता से पूर्ण करने की कार्रवाई करेगा।
प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य का बजट कुल बजट का 32 प्रतिशत किया गया है। शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए सरकार तेजी से कार्य कर रही है। श्रीमती इमरती देवी ने कहा कि सरकार के प्रयास के साथ-साथ सामाजिक संस्थाओं एवं संगठनों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का जो आयोजन किया जा रहा है, वह सराहनीय पहल है। इस प्रकार के आयोजन शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी होना चाहिए।
प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने जो स्वीकृतियां प्रदान की हैं, उससे क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगीं। क्षेत्र के विकास के लिए भी प्रदेश सरकार निंरतर कार्य कर रही है। ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में सिविल अस्पताल हजीरा, बिरलानगर तथा ग्वालियर में स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी से सुधार हो रहा है।
उन्होंने कहा कि पटेल स्कूल में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में भी बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए हैं। सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाकर उन्हें आवश्यक दवाओं का वितरण भी किया गया है। इसके साथ ही जिन लोगों को चश्मों की आवश्यकता थी, उन्हें चश्में भी वितरित किए गए हैं। इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी हैं वे भी बधाई के पात्र हैं।
शिविर में डॉ. आलोक पाठक, डॉ. आलोक शुक्ला, डॉ. युसुफ खान, डॉ. सी एस जैसवाल, डॉ. पी के गोयल, डॉ. जे पी साहू, डॉ. गायत्री नागोटी, डॉ. कल्पना पाठक, डॉ. विपिन गर्ग, डॉ. एस सी जैन, डॉ. व्ही के यादव, डॉ. महेश नरवरिया, डॉ. कविता पाठक, डॉ. मुकेश शर्मा, डॉ. अरविंद गुप्ता तथा डॉ. दिव्या सिन्हा ने उपस्थित रहकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
स्वास्थ्य मंत्री ने बिरलानगर प्रसूति गृह एवं सिविल अस्पताल हजीरा का किया निरीक्षण
प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने स्वास्थ्य शिविर में पहुँचने से पहले बिरलानगर प्रसूतिगृह एवं सिविल अस्पताल हजीरा अस्पताल पहुँचकर निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री इमरती देवी एवं मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर उपस्थित थे। इसके साथ ही स्वास्थ्य आयुक्त श्री मुकेश व्यास ने भी अस्पताल की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की।