बेसली नदी के पुनर्जीवन के निर्माण कार्यों का निरीक्षण
ग्वालियर 26 जुलाई 2019/ जनपद पंचायत मुरार की ग्राम पंचायत गुर्री में जनपद पंचायत के विभागीय अधिकारियों के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा द्वारा भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान सीईओ जिला पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत क्षेत्र में बेसली नदी के पुनर्जीवन कार्यक्रम के कार्यों का निरीक्षण किया गया। पहाड़ी पर मनरेगा के अंतर्गत कंटूर ट्रेंच एवं गली प्लग के निरीक्षण के साथ ही मेढ़बंधान निर्माण कार्य का अवलोकन किया।
इस मौके पर सीईओ जनपद पंचायत एवं सहायक यंत्री को निर्देश दिए कि नदी के किनारे लूज बोल्डर स्ट्रक्चर का निर्माण किया जाए। जिससे नदी के किनारों की मिट्टी का क्षरण रोका जा सके एवं कंटूर ट्रेंच के गहरीकरण कराए जाने के निर्देश दिए गए । ग्राम के भ्रमण के दौरान नालियों की साफ-सफाई के उपरांत एकत्रित गंदगी के ढेर को देखकर नाराजगी व्यक्त की गई। सरपंच एवं सचिव ग्राम पंचायत को गंदगी को हटाए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों से चर्चा करते हुए वृक्षारोपण एवं संरक्षण के साथ ही मेढबंधान निर्माण की समझाइश दी गई। ग्रामीणों द्वारा बेसली नदी पर पृथक से नवीन पुल बनाए जाने तथा नदी के दोनों किनारों पर (भदावना के समीप) घाट निर्माण कराए जाने की मांग की गई। सीईओ जिला पंचायत द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुरार को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिए गए।