पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिये हर संभव प्रयास किये जायेंगे
मुरैना:- मुरैना की पुरा सम्पदा के दर्शन कराने के मकसद से पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिये हर संभव प्रयास किये जायेंगे। मुरैना में विदेशी एवं देश के पर्यटक आयें, इसके लिये पर्यटन ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस, गतिमान एक्सप्रेस के स्टॉपेज करवाने के लिये डी.आर.एस सहित रेल्वे बोर्ड के प्रबंधक को पत्र लिखेंगे। यहां शताब्दी एक्सप्रेस का पूर्व से ही स्टॉपेज है, पर्यटक इस ट्रेन से सुबह 9 बजे आ सकते है और इसी ट्रेन से रात्रि 8.30 वापस दिल्ली जा सकते है।
कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने यह बात बुधवार को मुरैना से श्योपुर तक डाले जाने वाली ब्रॉडगैज रेल्वे लाइन की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में कही।
उन्होनें बताया कि मुरैना में एक हजार वर्ष से लेकर 25 हजार वर्ष पुराने एतिहासिक धरोहर है। यहां की संस्कृति लोक शैली गायन, टेसू, कालवेलिय डान्स अद्भुत है। ग्राम ऐंती की पहाड़ी पर त्रेतायुंगीन प्राचीनतम अद्भुत भगवान शनिदेव का प्रसिद्ध मन्दिर है। जहां शनि अमावस्या पर लाखों लोग दर्शन करने के लिये उमड़ते हैं। दस्यु समस्या के समय के अद्भुत धरोहर बीहड़ों की सम्पदा भी यहां मौजूद है। यहां प्राचीन मितावली, पढ़ावली, बटेश्वरा, ककनमठ, कुन्तलपुर, लिखी छाछ, चम्बल सेन्चुरी, अमर शहीद पंडित श्री रामप्रसाद बिस्मिल संग्रहालय, सबलगढ़ का किला, मुगलसराय के समय की नूराबाद की मीनारें, गन्ना बैगम का मजार सहित अन्य दर्शनीय स्थल है।