संभागीय आयुक्त एवं आईजी ने किया पौधरोपण
ग्वालियर:- मध्यप्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के आह्वान पर मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा संस्थानों में वृक्षारोपण किया गया। ग्वालियर में जीवाजी विश्वविद्यालय एवं कृषि विश्वविद्यालय में पीपल के पौधों का रोपण किया गया। संभागीय आयुक्त श्री बी एम शर्मा, आईजी ग्वालियर रेन्ज श्री राजाबाबू सिंह, जीवाजी विश्वविद्यालय की कुलपति श्रीमती संगीता शुक्ला, कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस के राव ने अपने स्टाफ के साथ पौधों का रोपण किया।
संभागीय आयुक्त श्री बी एम शर्मा ने पौधरोपण के अवसर पर कहा कि पीपल का पेड़ हमे 24 घंटे ऑक्सीजन देता है। वृक्षारोपण के इस महत्वपूर्ण अभियान को जन आंदोलन बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थाओं में विद्यार्थियों का सहयोग लिया जाकर अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाना चाहिए।
पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज श्री राजाबाबू सिंह ने छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों से कहा कि पौधरोपण को यज्ञ समान पवित्र कर्म मानकर इसमें हम सबको सहभागी बनना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर हम आज पेड़ नहीं लगायेंगे तो कल आने वाली पीढ़ी को क्या जवाब देंगे। श्री राजाबाबू सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को वृक्षारोपण करने के साथ ही रोपे गए पौधे की देखभाल की जवाबदारी भी लेने का आह्वान किया।
जीवाजी विश्वविद्यालय परिसर में 251 पीपल के पौधों का रोपण किया गया। इसके साथ ही विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में भी लगभग 500 पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में जीवाजी विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर पौधरोपण कार्यक्रम में भागीदारी की। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. मंसूरी, अधीष्ठाता डॉ. केशव सिंह चौहान, वित्त नियंत्रक श्री सगीरा सिद्धकी, उप कुलसचिव श्री राजीव मिश्रा सहित विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
कृषि विश्वविद्यालय परिसर में भी कुलपति प्रो. एस के राव के नेतृत्व में पीपल, नीम के पौधों का रोपण किया गया। उन्होंने विश्वविद्यालय के स्टाफ और छात्र-छात्राओं के साथ किए गए पौधरोपण की निरंतर देखभाल करने की जिम्मेदारी का निर्वहन करने का भी सभी से आग्रह किया। इस मौके पर अधीष्ठाता कृषि संकाय डॉ. मृदुला बिल्लोरे, निदेशक अनुसंधान डॉ. एम पी जैन, निदेशक विस्तार सेवाएं डॉ. आर एन एस बनाफर सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।