प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें – कलेक्टर
ग्वालियर:- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ग्वालियर जिले की उपलब्धि पर कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने अप्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया है कि अपने-अपने अनुभाग क्षेत्र में योजना के तहत किसानों के फॉर्म भरवाकर पोर्टल पर दर्ज कराए जाएं। शासन की इस महत्वपूर्ण योजना का क्रियान्वयन जिले में प्रभावी रूप से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों को अप्रसन्नता पत्र जारी करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने सोमवार को अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सीएम हैल्पलाइन के प्रकरणों को समय-सीमा में निराकृत कराने के लिए सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्र में सीएम हैल्पलाइन की समीक्षा कर प्रकरणों का निराकरण तत्परता से कराने के निर्देश दिए हैं। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह सहित जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री चौधरी ने सीएम हैल्पलाइन के ऐसे सभी प्रकरण जो 100 दिन से अधिक लंबित हैं, उनके निराकरण हेतु अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह को संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर निराकरण कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही लोक सेवा गारंटी के तहत भी लोगों को समय पर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं। कलेक्टर ने जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। सीमांकन, नामांकन और बटवारे के लंबित प्रकरण अभियान चलाकर निराकृत करने के निर्देश भी दिए गए हैं। राजस्व प्रकरणों के निराकरण की सही जानकारी न देने पर एसएलआर की दो वेतन वृद्धि रोकने का नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण की शिकायतों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने कहा है कि धारा-250 के तहत अतिक्रमणकारी के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही जिले के सभी स्थाई पट्टों का सत्यापन भी किया जाए।