a
Copyright Hindustan Media Diary
फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?
Homeअंचलविकास कार्यो को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरा करें:- कलेक्टर

विकास कार्यो को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरा करें:- कलेक्टर

विकास कार्यो को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरा करें:- कलेक्टर

ग्वालियर:- स्मार्ट सिटी के तहत किए जा रहे कार्यों की समय-सीमा निर्धारित की जाए। किए जा रहे कार्यों की समय-सारिणी तैयार कर उसकी नियमित समीक्षा की जाए। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी और नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन ने यह निर्देश रविवार को स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर में किए जा रहे कार्यों के निरीक्षण के दौरान संबंधित निर्माण एजेन्सी एवं अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान निदेशक मंडल के सद्स्य श्री प्रशांत मेहता सहित स्मार्ट सिटी सीईओ श्री महीप तेजस्वी और कार्यो से संबंधित ऐजेसी के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने सर्वप्रथम सिटी सेंटर में एसबीआई बैंक के नजदीक बने पब्लिक बाईक शेयरिंग के स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित एजेन्सी को निर्देशित किया गया कि जल्द ही शहर में पब्लिक बाईक शेयरिंग का शुभारम्भ होना है इसलिये इसके तहत जो भी कार्य रह गये है उन्हे शीघ्रता के साथ पूरा करे। इस अवसर पर स्मार्ट सिटी सीईओ श्री महीप तेजस्वी नें जानकारी दी कि पब्लिक बाईक शेयरिंग के तहत शहर में 50 स्टेशन के साथ 500 अत्याधुनिक साईकिल होगी जिनका उपयोग शहरवासी कर सकेगे। इस प्रोजेक्ट के शुरुआती फेज में 31 स्टेशन तैयार हो चुके है जिनमे 500 साईकिल का उपयोग शहरवासी कर सकेगे।


कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने स्मार्ट सिटी ग्वालियर द्वारा मोतीमहल में बनाए जा रहे स्मार्ट सिटी कंट्रोल कमाण्ड केन्द्र के निर्माण का कार्य देखा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस भवन का पुरातात्विक महत्व भी है। सेंटर के निर्माण में पुरातत्व महत्व का ध्यान रखा जाए तथा आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर कमाण्ड सेंटर को सुव्यवस्थित बनाया जाए। कलेक्ट्रर और साथ ही अन्य अधिकारियो नें कमांड कंट्रोल सेंटर में बैठकर कमांड कंट्रोल सेंटर की कार्यविधी को लाईव डेमो के माध्यम से समझा और देखा। इस मौके पर स्मार्ट सिटी सीईओ श्री महीप तेजस्वी नें विस्तार से समझाया कि किस प्रकार से कमांड कंट्रोल सेंटर में अन्य शासकीय सुविधाओ को जोडा जायेगा और उन्हे मोनिटर किया जायेगा। कलेक्टर नें निर्देशित किया कि कंट्रोल सेंटर में शहर के ट्रेफिक की निगरानी को लेकर भी प्रावधान करें ताकि शहर में ट्रेफिक जाम की स्थिती को सुधारने में सहायता मिल सके। वही उन्होने कंट्रोल सेंटर में प्रयोग होने वाले सोफ्टवेयर को सरल और समझने लायक बनाने के भी निर्देश संबंधित कंपनी के अधिकारियो को दिये। इस मौके पर नगर निगम के कमिश्नर श्री संदीप माकिन नें बेजाताल के सामने मोतीमहल वाले हिस्से को सुंदर बनाने के साथ ही यहाँ की हेरिटेज की जानकारी देने वाले साईनबोर्ड लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिये।


स्मार्ट सिटी में निदेशक मंडल के सदस्य श्री प्रशांत मेहता नें निरिक्षण के दौरान सुझाव दिया कि ग्वालियर शहर हेरिटेज सिटी के रुप मे जाना जाता है और स्मार्ट सिटी द्वारा हेरिटेज को लेकर जो भी विकास कार्य किये जा रहे है उन्हे शहर में अन्य पर्यटन के क्षेत्र में सेवाये देने वाली संस्थाओ से जोडा जाये ताकि पर्यटन को बढावा मिल सके।
कलेक्टर श्री चौधरी ने इसके पश्चात महाराज बाडा स्थित स्मार्ट सिटी परियोजना द्वारा किये जा रहे विभिन कार्य जिसमें स्काउट एंड गाईड बिल्डिंग में बन रहे प्लेनेटोरियम म्यूजियम सहित पर्यटक सूचना केन्द्र (टीआईसी) सहित अन्य विकासकार्यो का भी अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि महाराज बाडे पर चल रहे विभिन्न विकास कार्यो को समयसीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाये। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी नें निर्माण एजेन्सी को निर्देशित किया कि ऐसे विकास कार्य जो पूर्ण होने वाले है और उनमे जो छोटे-छोटे कार्य बचे हैं, उसे पूर्ण किया जाए। ताकि उन्हे जल्द ही लोकार्पित किया जा सके।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment