जब तक सभी गरीबों को लाभ नहीं मिलेगा तब तक निरंतर शिविर आयोजित होते रहेंगे – खाद्य मंत्री श्री तोमर
ग्वालियर:- प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन निरंतर होता रहेगा, जब तक सभी गरीबों को लाभ नहीं मिल जाता। शिविर के माध्यम से आम जनो की समस्याओ का निराकरण आसानी से हो सके, इसीलिए प्रत्येक क्षेत्रिय कार्यालय पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मंत्री श्री तोमर ने कहा कि जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए लगाए गए शिविर के सार्थक परिणाम तभी आयेंगे, जब लोगों की समस्याओं का निराकरण शीघ्रता से होगा। जनसमस्या निवारण शिविर में नेता प्रतिपक्ष श्री कृष्णराव दीक्षित, पार्षद श्री विकास जैन, पूर्व पार्षद देवेन्द्र राठोर, पूर्व पार्षद केशव मांझी, एसडीएम श्री प्रदीप तोमर, जनकल्याण अधिकारी श्री अतिबल सिंह यादव व नगर निगम के विभागीय अधिकारी, क्षेत्रिय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा आम जनों की समस्याओं के निराकरण के लिए जोन क्रमांक-3 , लूटपुरा में लगाये शिविर में 511 आवेदन आये। इन समस्याओं को मंत्री श्री तोमर ने गंभीरता से सुना और उनमें से कुछ समस्याओं का निदान तुरंत किया तथा कुछ सबंधित विभाग को भेज कर जल्द ही आम जनों को लाभ दिलाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि गरीब खुशहाल होगा तो सभी खुशहाल होगें।
प्रदेश के खाद्य मंत्री श्री तोमर ने शिविर में यह भी कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विधवा पेंशन एवं निराश्रित पेंशन की राशि 300 रूपए से बढ़ाकर 600 रूपए कर दी गई है। शिविर में जितने भी पेंशन के आवेदन आये उनको शिविर में ही पेंशन पात्रता प्रमाण पत्र खाद्य मंत्री श्री तोमर के माध्यम से वितरित किये गऐ । मंत्री श्री तोमर ने कहा कि आम जनों की समस्याओं का निराकरण हमारी प्राथमिकता है। इन शिविरों में प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों का निराकरण प्राथमिकता से कराया जायेगा। मंत्री श्री तोमर ने कहा कि 1000 लोग राशन की पात्रता पर्ची लेकर घूम रहे थे लेकिन उनको राशन नही मिल रहा था उनका राशन हम देने जा रहे हैं।
खाद्य मंत्री श्री तोमर ने कहा की आम जन की समस्याओं को देखते हुए एक ही छत के नीचे निदान किया जा रहा है। यह शिविर प्रत्येक क्षेत्रिय कार्यालय पर लगाये जा रहे हैं, फिर भी कोई गरीब सरकार की योजनाओं से वंचित रह जाता है तो यह शिविर प्रत्येक वार्ड वाईज लगाये जायेगें। शिविर में आये हितग्राही जयवीर ने बताया कि में अपने मकान का टेक्स नही भर पा रहा था मकान का नामांतर किसी और के नाम से कर दिया था लेकिन शिविर के माध्य से पांच साल पुराना मामला आधे घंटे में निपट गया। जयवीर ने मंत्री और सरकार को धन्यवाद दिया।
जनसमस्या निवारण शिविर में आये 511 आवेदन
क्षेत्रिय कार्यालय 3 लूटपुरा में आम जनता की सुविधा के लिए लगाये गये जनसमस्या निवारण शिविर में 511 आवेदन आये, जिसमें पेंशन के 34, कामकाजी महिलाओं के 47, खाद्य विभाग के 55, विधुत विभाग के 84, जनमित्र केन्द्र-3 पर 150, राजस्व विभाग के 29, आधारकार्ड के 60, जलकर के 11, सम्पत्ती कर के 5, जनकार्य के 3, आवास के 13, सामाजिक न्याय विभाग 3, श्रम विभाग 3, शिक्षा विभाग 1, जनजातीय कार्य विभाग 1, शासकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान के 12 आवेदन आये। जिसमें से सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा अधिकतर समस्याओं का निराकरण वहीं कर दिया गया।
वृद्ध, विधवा पेंशन और कामकाजी महिलाओं के कार्ड वितरित किये
क्षेत्रिय कार्यालय-3 लूटपुरा में आम जनता की सुविधा के लिए लगाये गये जनसमस्या निवारण शिविर में हितग्राहियों के वृद्ध व विधवा पेंशन के 44, कामकाजी महिलाओं के 47 आवेदन आये, इनका जनकल्याण अधिकारी द्वारा उनके आवदनों का शिविर में ही सत्यापन कर पात्र हितग्राहियों को खाद्य मंत्री श्री तोमर द्वारा प्रमाण पत्र दिये गए।