मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना में 28 जोडों के विवाह सम्पन्न
ग्वालियर:- शारीरिक अक्षमता के कारण विवाह के बंधन में आने वाली परेशानी को दूर करते हुए 14 दिव्यांग जोडे बुधवार को भडैया नवमी के शुभअवसर पर विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए। इसी अवसर पर 14 अन्य जोडों ने भी अग्नि के सामने सात फेरे लेकर विवाह के बंधन में बंध गए। नगर निगम ग्वालियर एवं सामाजिक न्याय विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह एवं निकाह योजना के तहत फूलबाग स्थित बारादरी में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें 28 जोडों के विवाह सम्पन्न कराए गए। जिसमें 14 दिव्यांग जोडें शामिल थे जिन्होने विगत दिनों जिला प्रशासन द्वारा आयोजित दिव्यांग युवक युवती परिचय सम्मेलन के तहत विवाह तय किए थे। उनके विवाह भी सम्पन्न कराए गए।
विवाह समारोह के अवसर पर सभापति श्री राकेश माहौर ने वर वधुओं को आर्शीवाद प्रदान करते हुए कहा कि नव दम्पत्ति आज से नई गृहस्थी में प्रवेश कर रहे हैं, वह आगामी भविष्य में सुखी रहें तथा अपने परिवार को खुशी रखें। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना गरीबों के लिए वरदान बन गई है आज गरीब परिवार भी अपनी कन्या का विवाह धूमधाम से कर रहा है।
कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने कहा कि वर-वधु को नवदाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं देते हुए सामान्य जोडों के साथ ही आज दिव्यांग जोडे भी विवाह के बंधन में बंध रहें है, उन्हें बहुत बहुत शुभकामनाएं तथा इस सम्मेलन में विवाह सम्पन्न कराने वाले जोडों को शासन के नियमानुसार मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह व निकाह योजना के तहत मिलने वाली 51 हजार रुपए में से 48 हजार रुपए कन्या के खाते में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। वहीं दिव्यांग जोडों को भी नियमानुसार प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। जिससे वह रोजगार आदि भी प्रारंभ कर सकते हैं।
विवाह समारोह के दौरान पंडित धीरज शर्मा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से विवाह सम्पन्न कराए तथा मुस्लिम जोडों के निकाह मुस्लिम रीति रिवाज से सम्पन्न कराए गए। इस अवसर पर सभी जोडों को विवाह प्रमाण पत्र अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए। विवाह समारोह के दौरान नोडल अधिकारी डा. अतिबल सिंह यादव, जनकल्याण अधिकारी सुश्री पूर्वी अग्रवाल, श्री विजय बरुआ सहित निगम के जनकल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।