a
Copyright Hindustan Media Diary
फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?
Homeअंचलयातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का निरस्त हो लायसेंस:- बी एम शर्मा

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का निरस्त हो लायसेंस:- बी एम शर्मा

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का निरस्त हो लायसेंस:- बी एम शर्मा

ग्वालियर:- शहर में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सभी विभागों का समन्वित प्रयास जरूरी है। दुर्घटना प्रभावित क्षेत्रों में बेहतर यातायात व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाना आवश्यक है। शहर की यातायात व्यवस्था के संबंध में संभागीय आयुक्त श्री बी एम शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह बात कही गई। बैठक में ग्वालियर जोन के आईजी श्री राजाबाबू सिंह, कलेक्टर ग्वालियर श्री अनुराग चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन, एडीशनल एसपी श्री पंकज पाण्डेय, संभागीय उपायुक्त श्री विनोद भार्गव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


ग्वालियर आईजी श्री राजाबाबू सिंह की पहल पर आयोजित यातायात प्रबंधन की बैठक में अनेक मत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। संभागीय आयुक्त श्री बी एम शर्मा ने बैठक में कहा कि शहर में जिन स्थानों पर यातायात की सबसे ज्यादा दिक्कत आती है, वे स्थान चिन्हित हैं। इन स्थानों पर यातायात प्रबंधन के लिए एक कमेटी गठित की जाए। यह कमेटी सभी स्थानों का भ्रमण कर यातयात प्रबंधन के लिए क्या-क्या व्यवस्थाएं की जाना हैं, उसका प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई। कमेटी में पुलिस, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, स्मार्ट सिटी, विद्युत मण्डल के प्रतिनिधियों को रखा गया है।
संभागीय आयुक्त श्री बी एम शर्मा ने बैठक में यह भी कहा कि ग्वालियर में 13 ऐसे स्थान हैं जहाँ पर सर्वाधिक दुर्घटनाएं होती हैं। इन सभी स्थानों पर यातायात प्रबंधन के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। इसके लिए कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाएं कराने का प्रबंध करें। इस व्यवस्था में जिन-जिन विभागों से सहयोग अपेक्षित है, उनसे कार्य कराए जाएं। आवश्यक होने पर संबंधित विभाग प्रमुख से भी पत्र व्यवहार कर सहयोग प्राप्त किया जाए।
संभाग आयुक्त श्री बी एम शर्मा ने नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया कि जिन स्थानों पर यातायात का अधिक दवाब है, उन स्थानों पर सर्वप्रथम गड्डे भरवाने की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। इसके साथ ही ऐसे विद्युत पोल जिनसे यातायात प्रभावित हो रहा है, उनको शिफ्ट करने की कार्रवाई भी निगम तत्परता से करें। उन्होंने नगर निगम आयुक्त से यह भी कहा कि नगर निगम द्वारा शहर में जितने भी हॉकर जोन बनाए गए हैं, उनमें ठेलों को शिफ्ट करने की कार्रवाई की जाए। इस कार्य में पुलिस और प्रशासन का भी सहयोग लिया जाए।
ग्वालियर जोन के आईजी श्री राजाबाबू सिंह ने कहा कि शहर में सड़क दुर्घटनाओं के कारण कई लोगों की जान जा रही है। किसी भी शहर की यातायात व्यवस्था ही उस शहर का दर्पण होता है। शहर में प्रतिदिन बढ़ते वाहनों पर भी उन्होंने चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यातायात प्रबंधन का कार्य केवल पुलिस का नहीं है। इस कार्य में सभी विभागों का समन्वित प्रयास आवश्यक है। आईजी श्री राजाबाबू सिंह ने बैठक में यह भी कहा कि दुर्घटना प्रभावित क्षेत्रों पर बोर्ड लगाए जाएं। इसके साथ ही आम लोगों को भी यातायात के संबंध में जागरूक करने हेतु निरंतर कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बस स्टेण्ड निर्माण की योजना पर भी तत्परता से कार्रवाई की आवश्यकता उन्होंने बताई।
बैठक में शहर में घूमने वाली स्कूल बसों और औद्योगिक क्षेत्र के लिए शहर में आने-जाने वाली बसों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में तय किया गया कि स्कूल प्रबंधकों से चर्चा कर यह सुनिश्चित किया जाए कि शहर में बच्चों को लाने-लेजाने वाली बसें 52 सीटों के स्थान पर कम सीटों की उपयोग की जाएं। इसके साथ ही स्कूल छूटने के समय भी एक साथ सब बसें न छोड़कर समय में अंतर किया जाए, ताकि शहर में एक साथ बसों का आवागमन न हो।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने इस संबंध में स्कूल प्रबंधकों और औद्योगिक क्षेत्र में संचालित हो रही बसों के लिए एक बैठक आयोजित कर रणनीति तैयार करने की बात कही। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी एवं परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि स्कूल प्रबंधकों और औद्योगिक क्षेत्र के लोगों से चर्चा कर बैठक आयोजित कराएं।

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का निरस्त हो लायसेंस

संभागीय आयुक्त श्री बी एम शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के लायसेंस निरस्ती की कार्रवाई की जाए। लायसेंस निरस्त करने के साथ ही संबंधित वाहन चालक के परिजनों को भी एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाए। बैठक में बताया गया कि ग्वालियर पुलिस द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर 449 वाहन मालिकों के लायसेंस निरस्त कर दिए गए हैं।
संभागीय आयुक्त श्री बी एम शर्मा ने बैठक में यह भी निर्देशित किया कि पुलिस विभाग यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई कर लायसेंस निरस्त करने के प्रस्ताव परिवहन विभाग को भेजे। परिवहन विभाग भी तत्परता से ऐसे लोगों के लायसेंसं निरस्त कर संबंधित के परिजनों को एसएमएस के माध्यम से सूचना भिजवाए।

15 दिन बाद पुन: होगी बैठक

संभागीय आयुक्त श्री बी एम शर्मा ने बैठक में यह भी कहा कि यातायात प्रबंधन के संबंध में लिए गए निर्णयों का विभागीय अधिकारी पालन सुनिश्चित करें। आगामी 15 दिनों के पश्चात यातायात प्रबंधन के संबंध में पुन: बैठक आयोजित कर की गई कार्रवाई की समीक्षा की जायेगी।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment