a
Copyright Hindustan Media Diary
फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?
Homeभोपालचिकित्सकों एवं अस्पताल संचालकों को आवश्यक निर्देश

चिकित्सकों एवं अस्पताल संचालकों को आवश्यक निर्देश

चिकित्सकों एवं अस्पताल संचालकों को आवश्यक निर्देश

भोपाल:-  मध्यप्रदेश नर्सिग होम एक्ट तथा संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशों के अनुसार बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति/पंजीयन के प्रायवेट प्रेक्टिस न करें न ही अस्तपताल संचालित करें। पैथॉलाजी लेब भी ऐसे चिकित्सक द्वारा संचालित की जायेगी जो एम डी होगें। निरीक्षण के दौरान शासन के नियमों/निर्देशों का उल्लंघन पाये जाने पर संबंधित चिकित्सक/अस्पताल संचालक के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी, इसके लिए वे स्वयं उत्तरदायी होगें। साथ ही निजी चिकित्सकों/अस्पताल संचालकों से भी कहा है कि वे एक्ट के अंतर्गत पंजीयन की एक प्रति मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में अविलंब प्रस्तुत करें।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment