नशा जीवन में अंधेरे का प्रतीक है:- जिला न्यायाधीश श्री प्रभात कुमार मिश्रा
राजगढ़:- प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र, राजगढ़ में गत दिवस आयोजित नालसा नशा उन्मूलन विषय पर विधिक सेवा योजना विषय पर विधिक साक्षरता शिविर के दौरान मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजगढ़ श्री प्रभात कुमार मिश्रा ने प्रधानमंत्री कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र, राजगढ़ में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं को उद्बोधित करते हुये कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को नशे की बुरी लतों से दूर रहना चाहिये। ऐसे व्यक्तियों की संगत नहीं करना चाहिये जिससे कि हमारे अंदर नशे जैसे अवगुण व्याप्त हो सकें।
यदि आप फ्री है, बेरोजगार हैं तब आपका मन सदैव गलत बातों एवं व्यसनों की ओर आकर्षित होगा। प्रत्येक व्यक्ति को किसी न किसी कार्य में व्यस्त रहने के लिये कोई शिक्षा एवं रोजगार करते रहना चाहिये। प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र में बेरोजगार नवयुवकों हेतु संचालित विभिन्न प्रकार के तकनीकी, हुनर पैदा करने वाले ट्रेड संचालित हैं जिससे कि बेरोजगार शिक्षित व्यक्ति को उसके जीवन में रोजगार प्राप्त होगा साथ हुनर भी। उन्होंने कहा कि आम व्यक्तियों को दैनिक जीवन में अनुशासित रहने एवं विधि द्वारा बनाये गये आम नागरिकों हेतु नियमों का विधिवत् पालन करना चाहिये।