” ग्वालियर सिटी रन” का आयोजन 7जुलाई को।
ग्वालियर:- ग्वालियर में 7 जुलाई को ” ग्वालियर सिटी रन” दौड़ का आयोजन हो रहा है जिसका आयोजन लखनऊ की संस्था प्रार्च फूड्स के द्वारा किया जा रहा है ।और इसका प्रचार ग्वालियर की एक संस्था (कम्प) कलर वैली कोटिंग लमिटेड के द्वारा किया जा रहा है ।
इस दौड़ का मूल उद्देश्य ग्वालियर के कुछ प्राइमरी स्कूल (सरकारी) का रंग रोगन कराना व बच्चो के लिए झूलो की व्यवस्था करना है तथा साथ ही ग्वालियर वासियो में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना है ।
इस आयोजन का स्थान गुलाब गार्डन ,कैंसर हॉस्पिटल तथा मार्ग गुलाब गार्डन से शुरू होकर शिवपुरी लिंक रोड और वापस कैंसर हॉस्पिटल बनाया गया है ।
इस दौड़ में प्रीतिभागी 3 वर्ग (10km,5km,3km) में भाग लेंगे तथा सभी को मैडल सर्टिफिकेट तथा टी शर्ट दिया जाएगा ।
ग्वालियर में पहली बार पहली इस आयोजन में टाइम चिप का उपयोग होगा जिसमे सभी (10 ,5 km) दौड़ने वालो को चिप दी जाएगी जो कि धावक के द्वारा की गई दौड़ को सेकण्ड्स में बताएगी ,इस माध्यम से सभी धावकों को ऑनलाइन सर्टिफिकेट मिलने की भी सुविधा है ।
इसमे प्रथम द्वितीय तथा तृतीय आने वालों को विजेता ट्रॉफी भी मिलेगी ।
इस आयोजन में उप्र, चंडीगड़ ,दिल्ली, हरियाणा एवम पंजाब से लगभग 22 पभावशाली प्रीतिभागी शामिल हो रहे है जो कि ग्वालियर वासियो को प्रोतसाहन देने के कार्य करेंगे।