आर्थिक जनगणना इस बार पूर्णतः डिजिटल होगी
ग्वालियर:- सातवी आर्थिक जनगणना इस बार पूर्णतः डिजिटल होनी है। जिसके क्रियान्वन का कार्य कॉमन सर्विस सेंटर के संचालकों के माध्यम से संचालित किया जायेगा। इसके व्यापक प्रचार प्रसार के लिए 21 जून को वाहन रैली का आयोजन किया गया। यह रैली कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों के द्वारा सुबह 11 बजे बेजा ताल मोतीमहल कमिश्नर कार्यालय से मुख्य मार्गों से होते हुए निकाली गईं और पुराने हाइकोर्ट के निकट समाप्त हुई।
कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक व्ही.एल.ई.(vle) केंद्र और राज्य की कई प्रमुख सेवाओं को गांव-गांव तक आम जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। जिसमे आयुषमान योजना, प्रधानमंत्री श्रमयोगी पेंसन योजना,डिजिटल शिक्षा, ग्राम पंचायतों को वाई-फाई से जोड़ना, राज्य सरकार की लोक सेवा से जुड़ी सेवाएं भी अपने सेंटर पर उपलब्ध करा रहे हैं।
इसी प्रकार इस बार की सातवीं आर्थिक जनगणना भी vle द्वारा पूरी तरह डिजिटल करने का निश्चय केंद्र सरकार ने किया है, इसी को ध्यान में रखते हुए लोगो मे जागरूकता लाने के लिए ये रैली आज आयोजित की गई। इस रैली को हरी झंडी दिखाने के लिए nsso डायरेक्टर श्री माथुर जी,संभागीय सांख्यकी अधिकारी श्री एस. सी. गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।