निरोगी रहना है तो योग करें।
ग्वालियर:- यदि निरोगी रहना है तो योग करना होगा प्रतिदिन कुछ समय योग करने से कई बीमारियों से बचा जा सकता है जिसे कहीं भी और बिना खर्च किए किया जा सकता है । उक्त विचार पतंजलि योग समिति की ग्वालियर जिला प्रभारी श्रीमती नेहा पटेल ने गत दिवस भारत सरकार सूचना और प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा योग समिति के सहयोग से लेडीस पार्ट छत्री मंडी में आयोजित विशेष योग शिविर में व्यक्त किये।
योगाचार्य श्रीमती गायत्री शर्मा तथा श्री दीपेंद्र तिवारी ने योग दिवस के प्रोटोकॉल के अनुरूप योगाभ्यास कराया। योगाभ्यास उपरांत श्रेष्ठ योग कर्ताओं श्री मोहन रुनवाल गीता अग्रवाल प्रीति बंसल के साथ ही चंद्रशेखर गुप्ता तथा सिम्मी अग्रवाल को लोक संपर्क ब्यूरो ग्वालियर के प्रचार अधिकारी दिलीप सिंह परमार तथा योगाचार्य ने पुरस्कृत किया ।योग समिति की राज्य कार्यकारिणी गायत्री शर्मा ने कहा कि हमेशा योग सीख कर करें और सही करें इससे जल्दी लाभ मिलता है। योग शिविर में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया । उद्देश्य एवं आभार लोक संपर्क ब्यूरो के प्रचार अधिकारी दिलीप सिंह परमार ने माना।
अंतराष्ट्रीय योगा दिवस 21 जून को लोक संपर्क बयूरो करेगा मुख्य कार्यक्रम कालीमाता मंदिर परिसर कोटेश्वर जिसका शुभारंभ संत कृपाल सिंह जी महाराज करेंगे। यह कार्यक्रम प्रातः 6 से 8 बजे तक रहेगा।