बरसात से पूर्व सभी ग्राम पंचायतों में जल संग्रहण के कार्य किए जाएं:- कलेक्टर
ग्वालियर:- ग्रामीण क्षेत्र में चैकडेम, तालाब सौंदर्यीकरण तथा वृक्षारोपण के कार्यों को अधिक से अधिक कराया जाए। बरसात से पूर्व सभी ग्राम पंचायतों में जल संग्रहण के कार्य किए जाएं। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने रविवार को मुरार जनपद क्षेत्र के भ्रमण के दौरान विभागीय अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा के साथ जनपद पंचायत मुरार के विभिन्न ग्रामो में पहुँचकर भ्रमण किया और चैकडेम, तालाब सौंदर्यीकरण, स्टेडियम निर्माण तथा वृक्षारोपण के कार्यों का अवलोकन किया।
कलेक्टर ने बेसली नदी इकहरा में चैकडेम निर्माण कार्य को देखा। 14 लाख 20 हजार रूपए की लागत से यह कार्य किया जा रहा है। निर्माण कार्य स्थल पर सूचना पटल लगाने के साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि निर्माण कार्य में सामग्री पूर्ण गुणवत्ता की लगाई जाए। चैकडेम का कार्य 20 दिन में पूर्ण कर फोटो सहित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए। इसके साथ ही जखारा में तालाब सौंदर्यीकरण कार्य को भी 20 दिन में पूर्ण करने के निर्देश देने के साथ ही जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को स्थल पर लाकर तकनीकी मार्गदर्शन प्राप्त करने के निर्देश भी दिए गए।
कलेक्टर ने जखारा में ही निर्मित किए जा रहे स्टेडियम निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि स्टेडियम का उपयोग सेना एवं अन्य फोर्स में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहे बच्चों की ट्रेनिंग के लिए किया जाए। इसके साथ ही अनुसूचित जाति, जनजाति के छात्रावासों को भी स्टेडियम में स्थापित करने की संभावना पर विभागीय अधिकारियों से चर्चा की जाए। कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि स्टेडियम में वर्ष भर खेल गतिविधियों को संचालित करने हेतु खेल अधिकारी के माध्यम से एक वार्षिक कैलेण्डर भी तैयार कराया जाए।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने स्टेडियम के आस-पास राजस्व भूमि पर वृहद वृक्षारोपण के कार्य को भी हाथ में लेने के निर्देश दिए हैं।