प्रशासन की पहल पर 60 दिव्यांग युवाओं ने चुना अपना जीवन साथी
ग्वालियर:- जिले के दिव्यांग युवक-युवतियों के विवाह के लिए ग्वालियर जिला प्रशासन द्वारा अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिले के 40 वर्ष तक के युवक युवितयों को एक मंच पर खडा कर उनका परिचय कराया तथा उनके विवाह के लिए प्रयास किए। जिला प्रशासन के इस प्रयास के चलते आज आयोजित हुए पचिय सम्मेलन में 30 जोडे तय हो गए। जिनका विवाह जिला प्रशासन द्वारा शीघ्र ही तिथि निर्धारित कर कराया जाएगा तथा पात्रतानुसार दिव्यांग जोडों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
फूलबाग स्थित मानस भवन में आयोजित दिव्यांग युवक-युवती परिचय सम्मेलन में लगभग 2 हजार युवाओं ने भाग लिया तथा अपना-अपना परिचय दिया। परिचय सम्मेलन में कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने उपस्थित होकर दिव्यांग युवाओं का उत्साहवर्धन किया तथा अपना-अपना जीवनसाथी चुनने के लिए प्रेरित किया। परिचय सम्मेलन में ग्वालियर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र सहित डबरा, पिछोर, आंतरी, बिलौआ एवं भितरवार एवं जिले के अन्य स्थानों से दिव्यांग युवाओं ने भाग लिया।
डिप्टी कलेक्टर एवं संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय विभाग श्री संजीव खेमरिया ने बताया कि विभिन्न विभागों के समन्वय से आयोजित जिला स्तरीय दिव्यांग युवक युवती परिचय सम्मेलन सफल रहा तथा सम्मेलन में जिले भर के विभिन्न स्थानों से लगभग 2 हजार से अधिक दिव्यांग युवाओं ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में लगभग 1700 से अधिक दिव्यांग युवक एवं लगभग 200 दिव्यांग युवतियों ने भाग लिया। इस सम्मेलन के माध्यम से 30 जोडे तय किए गए हैं जिला प्रशासन द्वारा शीघ्र ही उनका विवाह कराया जाएगा तथा उनके दस्तावेजों का परीक्षण कर उन्हें पात्रतानुसार प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन एवं अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य ने मानस भवन पहुँचकर दिव्यांग जोड़ों से मुलाकात की। कलेक्टर ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन जिला प्रशासन की पहल पर किया गया है। इससे पारिवारिक रिश्ते जुड़ेंगे। शासन द्वारा भी दिव्यांगजनों के कल्याण हेतु अनेक कार्यक्रम एवं योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका लाभ दिव्यांग भाई-बहनों को दिलाया जायेगा।