दिव्यांग युवक-युवती परिचय सम्मेलन 15 जून को
ग्वालियर:- ग्वालियर में 15 जून को जिला स्तरीय दिव्यांग युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। परिचय सम्मेलन का आयोजन फूलबाग स्थित मानस भवन में प्रात: 9 बजे से होगा। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित दिव्यांग युवक-युवती परिचय सम्मेलन की व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए आयोजन की सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण करने के निर्देश जारी किए हैं।
कलेक्टर द्वारा आयोजन के लिए नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन, एडीएम श्री संदीप केरकेट्टा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री पंकज पाण्डेय को कार्यक्रम स्थल पर स्वच्छता, सुरक्षा एवं आवश्यक सभी तैयारियां करने की जिम्मेदारी सौंपी है। लोक निर्माण विभाग को कार्यक्रम स्थल पर टेन्ट, बैरीकेटिंग एवं पार्किंग व्यवस्था की जवाबदारी सौंपी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर एम्बूलेंस एवं प्राथमिक चिकित्सा की सभी व्यवस्थाएं रखने के निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने जिले के सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिव्यांग परिचय सम्मेलन में अपने-अपने पंचायत क्षेत्रों में दिव्यांगजनों का पंजीयन करने की जवाबदारी सौंपी है। इसके साथ ही मुख्य नगर पालिका अधिकारी डबरा, पिछोर, आंतरी, बिलौआ एवं भितरवार के नगरीय क्षेत्र में दिव्यांगजनों के पंजीयन की व्यवस्था की जवाबदारी सौंपी गई है।