दस्तक अभियान का शुभारंभ
अशोकनगर:- सांसद डॉ. के.पी. यादव द्वारा जिले में 20 जुलाई 2019 तक चलने वाले दस्तक अभियान का आज जिला चिकित्सालय अशोकनगर से शुभारंभ किया। सांसद ने अभियान दलों को दस्तक किट देकर कर संबंधित ग्रामों के लिये रवाना किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ.अनुज रोहतगी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एल.डी.एस.फुंकवाल उपस्थित थे।
राज्य शासन के निर्देशानुसार आज से प्रांरभ हुए दस्तक अभियान के तहत जिले में घर-घर सेहत की दस्तक दी जाएगी।
दस्तक अभियान में आँगनवाड़ी, एएनएम और आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में प्रमुख बाल्यकालीन बीमारियों की सामुदायिक स्तर पर सक्रिय पहचान कर उनका त्वरित प्रबंधन करेंगे, जिससे बाल-मृत्यु दर में प्रभावी कमी लाई जा सकेगी। अभियान में मुख्य तौर पर समुदाय में बीमार बच्चों और नवजातों की पहचान, प्रबंधन एवं रेफरल, शैशव एवं बाल्यकालीन निमोनिया की पहचान, प्रबंधन, कुपोषित बच्चों को पहचानना तथा उपचार के लिये एनआरसी भेजना, आदि महत्वपूर्ण कार्य किये जाएंगे। अभियान दल गाँव-गाँव, घर-घर जाकर बाल्यकालीन दस्त रोग नियंत्रण के लिये ओआरएस एवं जिंक के उपयोग के संबंध में जागरूकता, विटामिन-ए का अनुपूरण, 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों में दिखाई देने वाली जन्मजात विकृतियाँ, शिशु एवं बाल आहार पूर्ति संबंधी समझाइश देगा।