ग्वालियर:- टीएल बैठक में कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने सीएम हैल्पलाइन एवं समय-सीमा पत्रों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी सीएम हैल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही न बरतें। उन्होंने सभी एसडीएम से स्पष्ट कहा है कि शिकायतों को देखें और शिकायतकर्ता से बात करें ताकि उसकी मूल समस्या को समझा जा सके और समय पर निराकरण किया जा सके।
अंतरविभागीय समन्वय बैठक में कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने टीएल पत्रों की समीक्षा की और टीएल पत्रकों का जवाब समय पर भिजवाने के निर्देश दिए। टीएल पत्रों की समीक्षा के दौरान एक छात्र की छात्रवृत्ति से संबंधित मामला आया। परंतु सहायक आयुक्त ट्रायबल को मामले की जानकारी नहीं थी। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नोटिस देने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा आयुर्वेदिक हॉस्पिटल के चिकित्सक को भी नोटिस दिया जायेगा। कुछ दिन पहले एसडीएम द्वारा रात के समय आयुर्वेदिक अस्पताल का निरीक्षण किया गया। परंतु अस्पताल में ताला लगा मिला और जिस चिकित्सक की ड्यूटी थी वह भी उपस्थित नहीं थी। इस पर आयुर्वेदिक अस्पताल के अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
ग्वालियर:- लोकसभा निर्वाचन-2019 में निर्वाचन ड्यूटी