a
Copyright Hindustan Media Diary
भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?-अब क्षेत्रीय कार्यालयों में बनेंगे आयुष्मान कार्ड :- निगमायुक्त
Homeअंचलकोई भी बच्चा अभियान में न छूटे : कलेक्टर ने दिए निर्देश

कोई भी बच्चा अभियान में न छूटे : कलेक्टर ने दिए निर्देश

कोई भी बच्चा अभियान में न छूटे : कलेक्टर ने दिए निर्देश

ग्वालियर:-  दस्तक अभियान 10 जून से 20 जुलाई तक चलाया जायेगा। अभियान में दल घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों में निमोनिया, डायरिया, कुपोषण, एनीमिया, जन्मजात विकृति आदि की पहचान व प्रबंधन करेगा। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि दस्तक अभियान का संचालन जिले में सही ढंग से हो। कोई भी बच्चा अभियान से न छूटे। यदि किसी भी कर्मचारी की काम में लापरवाही दिखती है, तो उसके विरूद्ध तत्काल कार्रवाई की जायेगी।
गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दस्तक अभियान के संबंध में बैठक रखी गई। बैठक में निर्देश देते हुए कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कहा है कि अभियान के तहत बच्चों की देखरेख इस प्रकार करना है, जिस प्रकार अभिभावक अपने बच्चों की देखभाल करते हैं। उन्होंने बीएमओ डॉ. यशवंत शर्मा से ग्राम भौरी में बच्चों की एंट्री शून्य और ग्राम भरथरी में 214 बच्चों में से केवल 34 बच्चों की एंट्री का कारण पूछा । उन्होंने सभी बीएमओ को ग्रामवार प्रमाणीकरण कराने के निर्देश दिए हैं। सभी बीएमओ अपने-अपने ब्लॉक में बैठकें आयोजित करें और शाम तक इसकी रिपोर्ट दें। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश दिए हैं कि सात दिन के लिए चारों ब्लॉक में जिले से एक-एक अधिकारी तैनात करें। यह अधिकारी अपने-अपने ब्लॉक में मुख्यालय पर रहें और प्रतिदिन की मॉनीटरिंग करें।
कलेक्टर श्री चौधरी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इस सोमवार को आयोजित टीएल बैठक में प्रजेण्टेशन भी प्रस्तुत करने को कहा है। उन्होंने कहा है कि अस्पताल में डायरिया, निमोनिया जैसी बीमारी के लिए एएनएम के पास एक रजिस्टर होना चाहिए। जिसमें वह जानकारी रखे कि उसके क्षेत्र में कितने बच्चे किस कारण से निमोनिया व डायरिया से ग्रसित हुए हैं और कितने बच्चों का इलाज किया गया है। रजिस्टर संधारित कर फोलोअप किया जाए। डायरिया व निमोनिया जैसी बीमारी से यदि किसी बच्चे की मृत्यु होती है तो यह बहुत गंभीर मामला है।
दस्तक दल करेगा स्वस्थ ग्राम सभा का आयोजन
दस्तक दल द्वारा ग्राम भ्रमण के बाद शाम के समय स्वस्थ ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा। जिसमें यदि लक्षित वर्ग के मजरे टोले में कोई बच्चा छूटा हैं तो ग्राम सभा में इसकी जानकारी मिल सकेगी। साथ ही सभा के माध्यम से ग्राम वासियों को भी अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी रहेगी। इन स्वस्थ ग्राम सभाओं में जन प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जायेगा।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment