38 नम्बर बंगले पर समस्याओं के निराकरण के लिए लगाई जन चैपाल
ग्वालियर:- प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिहं तोमर ने कहा है कि आम जनों की समस्याओं का निराकरण अधिकारियों की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि छोटी-छोटी समस्याओं के लिए क्षेत्र की जनता को परेशान नहीं होना पड़े। शासन की योजनाओं का पात्र लोगों को समय पर लाभ मिले, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आम जनों की समस्याओं के निराकरण के लिए रेसकोर्स रोड़ स्थित 38 नम्बर बंगले पर जन चौपाल लगाई। यहाँ पर क्षेत्र के नागरिकगण अपनी-अपनी समस्यायें लेकर पहुँचे। मंत्री श्री तोमर ने लगभग 300 लोगों की समस्या सुनकर कुछ समस्याओं का तुरंत निराकरण किया। बांकी सबंधित विभाग को भेज दीं।
खाद्य मंत्री श्री तोमर ने शिविर में यह भी कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विधवा पेंशन एवं निराश्रित पेंशन की राशि 300 रूपए से बढ़ाकर 600 रूपए कर दी गई है। जिन लोगों को भी पेंशन मिलने में परेशानी आ रही है, उनके आवेदन प्राप्त कर उनकी पेंशन शीघ्र प्रारंभ करने की कार्रवाई की जायेगी। श्री तोमर ने कहा कि आम जनों की समस्याओं का निराकरण हमारी प्राथमिकता है। इन शिविरों में प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों का निराकरण प्राथमिकता से कराया जायेगा।
खाद्य मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के पास सबसे ज्यादा आवेदन क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं बिजली, गंदे पानी, थाने में सुनवाई ना होना और हॉस्पीटल में उचित इलाज ना मिलने की समस्या और ट्रांसफर कराने के आवेदन आये। मंत्री जी ने सभी आमजन की समस्यायें सुनी और फिर बारी-बारी से उन समस्याओं का निराकरण किया। श्री तोमर ने कहा कि गंदे पानी की शिकायत मिलने पर अधिकारी तत्परता से कार्रवाई करें। किसी भी स्थिति में गंदे पानी की सप्लाई नहीं होना चाहिए।