विकास की गति को और तेज किया जाए:- प्रद्युम्न सिंह तोमर
ग्वालियर:- प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि शहर विकास के कार्यों को और गति प्रदान की जाए। सीवर, पानी, सड़क के कार्यों को प्राथमिकता के साथ किया जाए। गंदे एवं पीले पानी से निजात के लिए हर संभव उपाय किए जाएं। गंदा पानी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। मंत्री श्री तोमर ने शहर विकास की बैठक में यह निर्देश दिए हैं।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुधवार को आयोजित शहर विकास की बैठक में खाद्य मंत्री श्री तोमर ने शहर विकास के विभिन्न कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष श्री कृष्णराव दीक्षित, सीईओ स्मार्ट सिटी श्री महीप तेजस्वी, अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य, श्री संदीप केरकेट्टा, श्री अनूप कुमार सिंह सहित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बैठक में शहर में गंदे पानी और पीले पानी की समस्या से निजात हेतु ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गंदे पानी की शिकायत किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इसके निदान हेतु नगर निगम युद्ध स्तर पर कार्य करे। उन्होंने कहा कि गंदे एवं पीले पानी से निजात हेतु निरंतर मॉनीटरिंग की जाए और जो भी सुधार की आवश्यकता है उसे किया जाए। उन्होंने कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी से यह भी कहा कि गंदे पानी एवं पीले पानी की समस्या से निजात के लिए संबंधित क्षेत्र के एसडीएम और तहसीलदार को भी मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी सौंपें।
खाद्य मंत्री श्री तोमर ने बैठक में निर्देशित किया है कि शहर के सभी वार्डों में नगर निगम के क्षेत्राधिकारी और पीएचई विभाग के सब इंजीनियर जोन कार्यालय में प्रतिदिन रोजनामचे में पानी की वितरण की रिपोर्ट अंकित करें। इनके द्वारा दर्ज की गई रिपोर्ट से नगर निगम कमिश्नर अपने स्तर पर मॉनीटरिंग करें और जहां आवश्यक है वहाँ तत्काल सुधार कार्य कराया जाए। इसके साथ ही सभी वार्डों में अमृत परियोजना के तहत डाली जाने वाली सीवर एवं पानी की लाईनों का विस्तृत प्लान भी एक बोर्ड पर अंकित कर वार्ड में लगाया जाए, ताकि लोगों को जानकारी हो कि वार्ड में कहां-कहां पानी और सीवर की लाईन डाली जा रही है।
हितग्राहीमूलक योजनाओं के लिए लगाए जाएं कैम्प
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बैठक में कहा है कि शासन द्वारा आम जनों के हितार्थ चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को देने के लिए वार्ड स्तर पर कैम्प लगाए जाएं। इन कैम्पों में वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन के साथ ही पात्र हितग्राहियों को राशन वितरण के प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा है कि शासन की अन्य योजनाओं का लाभ भी पात्र हितग्राहियों को समय पर मिले, इसके लिए वार्ड स्तर पर आयोजित कैम्प में एसडीएम अपने दल के साथ तथा निगम के अमले के साथ बैठे और प्रकरणों का निराकरण कराए।
खाद्य मंत्री श्री तोमर ने कलेक्टर से कहा कि कैम्पों का तिथिवार कार्यक्रम तैयार कर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाए, ताकि पात्र लोगों को इसका लाभ मिल सके। इसके साथ ही इन कैम्पों में कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त स्वयं भी कुछ समय के लिए जाएं, ताकि प्रकरणों के निराकरण में किसी प्रकार की दिक्कत न आए।
स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बैठक में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत स्मार्ट क्लास रूम का जो कार्य किया गया है, उसे और प्रभावी बनाया जाए। स्मार्ट क्लास रूम के तहत शहर के चुनिंदा 10 -12 शासकीय स्कूलों को पूरी तरह से स्मार्ट बनाने का कार्य हाथ में लिया जाए। इसके लिए कलेक्टर समयबद्ध कार्यक्रम तैयार करें, ताकि शासकीय स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को शिक्षा का बेहतर माहौल मिल सके।
सिटी बस सेवा की समीक्षा के दौरान खाद्य मंत्री श्री तोमर ने कहा कि सिटी बस की सेवाएं ऐसे स्थानों को भी मिलना चाहिए, जहां से आवागमन के साधन बहुत कम हैं। उन्होंने कहा कि आनंदनगर एवं कोटेश्वर मंदिर से भी आम लोगों को सिटी बस सेवा का लाभ मिले। इसके लिए यहां से भी सिटी बस सेवा प्रारंभ की जाए। श्री तोमर ने बैठक में यह भी कहा कि कटोराताल की तर्ज पर सागरताल के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव भी तैयार किया जाए। इसके साथ ही पुराने कुँए और बावड़ियों के जीर्णोद्धार के काम को भी प्राथमिकता दी जाए। मंत्री श्री तोमर ने कहा कि स्वर्ण रेखा के दोनों ओर आवागमन के लिए सड़क निर्माण की विस्तृत कार्ययोजना भी तैयार की जाना चाहिए।
स्वास्थ्य सेवाओं को और प्रभावी बनाएं
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय ग्वालियर, बिरलानगर में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने की आवश्यकता है। लोगों को अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों, जिसके लिए चिकित्सक मुस्तैदी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कलेक्टर से कहा कि जिला चिकित्सालय ग्वालियर में व्यवस्थाओं को ठीक किए जाने की आवश्यकता है। यहाँ पर लोगों की जाँचें ठीक से नहीं की जा रही हैं। इसके साथ ही दवा वितरण का कार्य भी और व्यवस्थित किया जाना चाहिए। स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए सेवानिवृत्त स्वास्थ्य अधिकारियों की सेवा लेने की मंजूरी भी की जाना चाहिए। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने सिविल सर्जन एवं सीएमएचओ को 15 जून तक सभी व्यवस्थाएं ठीक करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य को 48 घंटे में दोनों अस्पतालों का भ्रमण कर अपना प्रतिवेदन देने के निर्देश भी दिए।
खाद्य मंत्री श्री तोमर ने कहा कि बिरलानगर प्रसूति गृह में 50 बैड अस्पताल के निर्माण की मंजूरी प्राप्त हो गई है। जिसका कार्य भी शीघ्र प्रारंभ किया जायेगा। बिरलानगर अस्पताल में अल्ट्रासाउण्ड मशीन की सेवाएं भी शीघ्र उपलब्ध होने लगेंगीं।
एक हजार बिस्तर के अस्पताल के निर्माण कार्य को गति प्रदान करें
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बैठक में कहा है कि एक हजार बिस्तर के अस्पताल के निर्माण कार्य का काम तेजी से किया जाना चाहिए। निर्धारित समय-सीमा में इसे पूर्ण किया जाना है। बैठक में निर्देश दिए गए कि अस्पताल निर्माण के लिए पुरानी बसों को हटाने का कार्य भी तत्परता से किया जाए। उन्होंने कलेक्टर से कहा कि पुरानी बसों को नीलाम कराने की कार्रवाई तत्परता से कराएं।
अमृत परियोजना के कार्यों की समीक्षा
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बैठक में अमृत परियोजना के तहत ग्वालियर विधानसभा में डाली जा रही पानी की लाईनों और पानी की टंकी के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अमृत परियोजना के तहत कार्यों को तेज गति से किया जाए। जिन वार्डों में पानी की लाईन डाली जाना हैं, उन वार्डों में बोर्ड लगाकर प्रदर्शित किया जाए कि किन-किन क्षेत्र में लाईन डाली जा रही है। अमृत परियोजना के तहत सीवर एवं पानी की लाईन डालने के पश्चात सड़क निर्माण का कार्य भी प्राथमिकता से किया जाए।
यातायात व्यवस्था को करें व्यवस्थित
खाद्य मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बैठक में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से कहा कि ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने की दिशा में प्रभावी कार्रवाई की जाए। हजीरा, चार शहर का नाका, बहोड़ापुर एवं किलागेट पर यातायात की समस्या हमेशा बनी रहती है। यहाँ पर यातायात को सुगम बनाया जाए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से कहा कि इन चारों स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात की जाए, ताकि यातायात को व्यवस्थित किया जा सके। इसके साथ ही इन चारों स्थानों पर ठेलों को भी व्यवस्थित करने का कार्य किया जाए।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने खाद्य मंत्री को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा बताए गए कार्यों को प्राथमिकता से पूरा कराया जायेगा। यातायात व्यवस्था को और बेहतर करने के उद्देश्य से 30 मई को शाम 5 बजे क्षेत्र का भ्रमण भी खाद्य मंत्री के साथ करेंगे, ताकि मौके पर व्यवस्थाओं के सुधार की दिशा में निर्णय लिया जा सके।
नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन ने बैठक में निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शहर में गंदे पानी की समस्या से निजात दिलाने हेतु और पीले पानी की समस्या को दूर करने हेतु निगम द्वारा हर संभव प्रयास किए जायेंगे। शहर के लोगों को शुद्ध और भरपूर पानी मिले, इसके लिए निगम प्रशासन कटिबद्ध है।