फायर एवं सुरक्षा की व्यवस्था नहीं तो होगी कार्रवाई – कलेक्टर
ग्वालियर:- कोचिंग सेंटर जिनके यहाँ सुरक्षा, फायर तथा पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। उनके विरूद्ध प्रशासन करेगा कड़ी कार्रवाई । इसके लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम गठित कर दी गई है। उक्त टीम सभी कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण कर सुरक्षा, फायर और पार्किंग व्यवस्था का अवलोकन करेगी। जिन सेंटरों के पास सुविधाएं नहीं होंगीं, उनके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मामले में प्रशासन किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं करेगा।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर शहर की सभी शैक्षणिक कोचिंग सेंटरों की जाँच करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए सभी एसडीएम, एसडीओपी एवं निगम के अधिकारियों के साथ टीम गठित की जाकर जाँच करने को कहा है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि जिन कोचिंग सेंटरों पर फायर एवं सुरक्षा के प्रबंध नहीं हैं, उन्हें तीन दिन का समय देकर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जाएं। कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया है कि सभी कोचिंग सेंटरों के पास अग्नि सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था होना चाहिए। इसके साथ ही सीसीटीव्ही कैमरे, पार्किंग की व्यवस्था के साथ ही उनके यहाँ कोचिंग ले रहे हर छात्र-छात्रा का पूरा बायोडाटा उपलब्ध होना आवश्यक है।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कोचिंग सेंटरों के साथ ही शहर के अन्य विकास कार्यों की भी विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन, सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा, सीईओ विकास प्राधिकरण ग्वालियर श्री वीरेन्द्र सिंह, एडीएम श्री संदीप केरकेट्टा, अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य, डीन मेडीकल कॉलेज डॉ. भरत जैन, अपर आयुक्त नगर निगम श्री नरोत्तम भार्गव सहित हाउसिंग बोर्ड और नगर निगम के अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री चौधरी ने बैठक में यह भी निर्देशित किया है कि शहर में नगर निगम, हाउसिंग बोर्ड अथवा विकास प्राधिकरण जब भी कोई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करे तो उसकी सूचना संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं पुलिस को भी अनिवार्यत: दे, ताकि कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो सके। शहर में अवैध निर्माण के विरूद्ध भी अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश नगर निगम आयुक्त ने दिए हैं।