पोल शिफ्टिंग के साथ-साथ सड़क निर्माण कार्य सुचारू रखें:- कलेक्टर
ग्वालियर:- कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने शनिवार को जिले में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। विशेषकर बड़े सड़क मार्गों के निर्माण की समीक्षा की। रतनगढ़ माता मंदिर वाली रोड़ का निर्माण कार्य बहुत समय से अधूरा है। इसमें वन विभाग की आपत्ति का भी मुद्दा है। कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए एमपीआरडीसी के अधिकारी से कहा कि काम में रूकावट होने के बाद भी समय पर अधिकारी सूचना नहीं देते हैं, जिसके कारण काम लंबित रहता है। उन्होंने इस लापरवाही पर एमपीआरडीसी के अधिकारी पर अर्थदण्ड लगाया है और राशि रेडक्रॉस में जमा करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में डीएफओ श्री उच्चारिया, अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा, पीडब्ल्यूडी, एमपीईबी, नगर निगम, एमपीआरडीसी, एनएचएआई, रेलवे आदि निर्माण कार्यों से संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में पड़ाव आरओबी एवं विवेकानंद नीडम के निर्माण कार्य पर भी चर्चा की गई। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कहा है कि रेलवे एवं बृज कॉर्पोरेशन के बीच समन्वय रहे। भुगतान को लेकर जो भी मुद्दा है उसे सुलझाएं। विवेकानंद नीडम के निर्माण कार्यों में भी बाधा बनने वाले खम्बों को शिफ्ट करने का काम जल्द ही करें। उन्होंने डबरा में रोड निर्माण की भी समीक्षा की। सिमरिया टेकरी से हरीपुर तिराहे तक बनने वाली 6 लेन एवं 4 लेन सड़क से पोल शिफ्टिंग के काम में गति लाएं। उन्होंने कहा है कि समानांतर काम होना चाहिए। पोल शिफ्टिंग के साथ-साथ सड़क निर्माण कार्य सुचारू रखें।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिले में चल रहे निर्माण कार्यों में तेजी दिखना चाहिए। इसकी लगातार समीक्षा की जायेगी। यदि किसी विभाग से समन्वय की आवश्यकता है तो इस प्रकार के मुद्दों को प्रति सप्ताह आयोजित होने वाली टीएल बैठक में बताएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि निर्माण एजेंसी कार्य के दौरान पौधरोपण भी करें। निर्माण एजेंसी एवं संबंधित विभाग पौधरोपण के साथ-साथ पौधों की देखभाल करें, ताकि सड़कों एवं किसी भी बिल्डिंग के आस-पास हरा-भरा वातावरण रहे।