युवाओं को मिलेगा यात्रा पर जाने का अवसर
ग्वालियर:- खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा “माँ तुझे प्रणाम” योजना के तहत अनुभव यात्रा आयोजित की जा रही है। युवाओं को भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं में से किसी एक स्थल की अनुभव यात्रा पर जाने का अवसर मिलेगा। इसके लिए 30 मई तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 15 से 25 वर्ष (31 मार्च 2020 की स्थिति में) तक के युवा आवेदन कर सकते हैं।
जिला खेल अधिकारी ने बताया है कि अनुभव यात्रा के लिए प्रत्येक ब्लॉक स्तर से 10 युवाओं जिनमें पाँच युवक व पाँच युवतियों का चयन किया जाना है। विकासखण्ड स्तर पर चयन में एक एनसीसी, एक एनएसएस, एक खिलाड़ी, एक मेधावी छात्र व एक स्काउट गाइड क्षेत्र से युवक व युवतियां शामिल की जायेंगीं। पहले अनुभव यात्रा पर भेजे गए युवाओं का चयन नहीं किया जायेगा। आवेदकों को चरित्र प्रमाण-पत्र, अधिकृत चिकित्सक का चिकित्सा प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक की फोटोप्रति, मूल निवासी प्रमाण-पत्र, जन्म प्रमाण-पत्र, आधारकार्ड, बोर्ड परीक्षा की अंकसूची एवं संबंधित क्षेत्र का प्रमाण-पत्र अनिवार्य रूप से आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होगा।
विकासखण्ड स्तर पर आवेदन पत्र सहित अन्य विस्तृत जानकारी विकासखण्ड युवा समन्वयक से प्राप्त कर सकते हैं। मुरार में विकासखण्ड युवा समन्वयक श्री सोनू सिंह (मोबा. 9977486897), डबरा में श्री मुकेश बाथम (मोबा. 9617275981), घाटीगाँव में श्री अम्बरीश गुर्जर (मोबा. 9407430814) एवं भितरवार में श्रीमती सीमा दुबे (मोबा. 7000816224, 7869030199) से संपर्क कर सकते हैं। आवेदन पत्र कार्यालयीन समय में जिला खेल एवं युवा कल्याण कार्यालय कम्पू में जमा कर सकते हैं।