मतगणना की सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण करें:- कलेक्टर
ग्वालियर:- लोकसभा आम निर्वाचन-2019 के लिए मतदान के पश्चात संसदीय क्षेत्र क्र.-03 ग्वालियर की मतगणना 23 मई को एमएलबी कॉलेज में होगी। मतगणना प्रात: 8 बजे से प्रारंभ होगी। मतगणना के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेश और निर्देशों का अक्षरस: पालन सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग चौधरी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी और तहसीलदारो की बैठक में यह निर्देश दिए हैं।
निर्वाचन के संबंध में आयोग द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों और ग्वालियर में की गई व्यवस्थाओं के संबंध में इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनूप कुमार सिंह, एडीएम श्री संदीप केरकेट्टा, अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य सहित सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी, अपर आयुक्त नगर निगम सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री चौधरी ने सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मतगणना की सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण कर ली जाएं। मतगणना स्थल पर आयोग द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन हो, यह सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की जवाबदारी है। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा जो जानकारी मतगणना के संबंध में चाही गई गई है, वह मतणना दिवस पर समय से आयोग को उपलब्ध हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर ने कहा है कि मतगणना हॉल में अनाधिकृत रूप से किसी का भी प्रवेश नहीं होना चाहिए। मतगणना के समय सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी अपना मोबाइल साथ में न रखें। मोबाइल के कारण मतगणना में कोई व्यवधान नहीं होना चाहिए। सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी मतगणना के लिए लगाए गए सभी कर्मचारियों की बैठक लेकर उन्हें प्रशिक्षित करें। मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार का कन्फ्यूजन नहीं रहना चाहिए।