a
Copyright Hindustan Media Diary
भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?-अब क्षेत्रीय कार्यालयों में बनेंगे आयुष्मान कार्ड :- निगमायुक्त
Homeअंचलहमें अव्वल आना है तो फिर योजना बनाकर कार्य करना होगा:- कलेक्टर

हमें अव्वल आना है तो फिर योजना बनाकर कार्य करना होगा:- कलेक्टर

हमें अव्वल आना है तो फिर योजना बनाकर कार्य करना होगा:- कलेक्टर

ग्वालियर:– स्वच्छ के क्षेत्र में 59वें नम्बर पर आना दर्शाता है कि हम नम्बर-1 की रेस में ही नहीं थे, हमें अव्वल आना है तो फिर योजना बनाकर कार्य करना होगा। जिस प्रकार परीक्षा में हम पहले आसान प्रश्नों को हल करते हैं फिर कठिन प्रश्न में उलझते हैं, उसी प्रकार सभी वार्डों में कठिन टास्क एवं आसान टास्क को अलग-अलग करें और पहले आसान कार्य को पूर्ण करें और फिर योजना बनाकर आवश्यक संसाधनों से कठिन कार्य को भी पूर्ण करें। तभी हम स्वच्छता की इस प्रतियोगिता में अव्वल आने के लिए लड पाएंगे। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने बुधवार को नगर निगम ग्वालियर द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण लीग 2020 के तहत सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, वार्ड स्वास्थ्य अधिकारी एवं स्वच्छता मित्रों के लिए आयोजित कार्यशाला में अधिकारियों को दिए। कार्यशाला के दौरान कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने 3 वार्डों के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी एवं वार्ड स्वास्थ्य अधिकारियों से चर्चा की तथा उनसे जानकारी ली कि अपने अपने वार्ड के स्वच्छता को लेकर 3 ऐसे कार्य बताएं जिसमें एक सबसे कठिन हो जो आपके स्तर से पूर्ण नहीं हो पा रहा हो तथा दूसरा ऐसा कार्य जो कि थोडी मेहनत करने के बाद पूर्ण हो सकता हो एवं तीसरा ऐसा जो कि थोडे से प्रयास से ही पूर्ण हो सकता है। जिसको लेकर सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री गौरव सेन ने वार्ड 16 एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री किशोर चैहान ने वार्ड 29 के बारे में जानकारियां दीं।


कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने अपर आयुक्त श्री नरोत्तम भार्गव को निर्देश दिए कि सभी 66 वार्डों से ऐसे ही 3-3 कार्य जिसमें सबसे कठिन, मीडियम एवं आसान कार्यों की स्लाइड का प्रजेन्टेशन बनाकर 15 दिवस बाद मैं पुनः अधिकारियों की बैठक लूंगा तब प्रस्तुत करें। कलेक्टर श्री चैधरी ने कहा कि हमें 59वें नम्बर पर नहीं आना है, इसलिए पूरा अमला कार्ययोजना बनाकर कार्य करे जिससे हम स्वच्छता में उच्च रैंक प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि इसके लिए स्कूल के बच्चों को भी इस अभियान में जोडकर उन्हें असाइनमेंट दें कि वह अपने क्षेत्र के 10-10 घरों में जाकर जानकारी एकत्र करें। उन्होंने कहा कि कठिन टास्क पर निगम का अमला जाकर बडे-बडे लोगों पर कार्यवाही करें और उस कार्यवाही को पूरे अंजाम तक पंहुचाएं। ईकोग्रीन कंपनी की ओर से प्रोजेक्ट मैनेजर श्री आशीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ईकोग्रीन द्वारा घर घर से कचरा एकत्र करने का कार्य किया जा रहा है। अभी कुछ वार्डों में हो रहा है आने वाले समय में सभी वार्डों में करेगें। उन्होंने बताया कि अभी हम जिन वार्डो में कचरा एकत्र कर रहे हैं उनमें से 6 वार्डों को आर्दश वार्ड बनाकर आईईसी के कार्यक्रम कर रहे हैं जिसमें लोगों को सूखा कचरा व गीला कचरा अलग अलग कर देने के लिए जागरुक कर रहे हैं। इसके साथ ही कचरा निगम के वाहन में ही डालें इसके लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा अभी इंदौर की तर्ज पर कुछ वाहन मंगा लिए गए है तथा आगे भी जो वाहन आएंगे वह भी इसी प्रकार आएंगे। वहीं अन्य वार्डों में भी आईईसी के कार्यक्रम चलाएंगे। इसके साथ ही सभी वाहनों की मानीटरिंग के लिए कंट्रोल रुम भी बनाया जा रहा है।

प्रत्येक वार्ड की होगी स्वच्छता रैंकिंग – निगमायुक्त
कार्यशाला को संबोधित करते हुए नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन ने कहा कि स्वच्छता का यह कार्य अब वर्ष भर चलना है तथा इसके परिणाम भी दिखने चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को लेकर प्रभावी कार्यवाही के लिए प्रत्येक वार्ड में एक-एक वरिष्ठ अधिकारी को पदस्थ किया गया है जो कि पूरी मानीटरिंग करेगा एवं वार्ड में स्वच्छता के कार्य को तेजी से अंजाम देगा। इसके बाद प्रत्येक वार्ड की भी रैंकिंग की जाएगी जिससे पता चल सकेगा कि कौन अधिकारी अच्छा कार्य कर रहा है कौन लापरवाह है। इसके साथ ही यह अधिकारी यह भी सुनिश्चित करेगें कि उनके वार्ड में नागरिकों द्वारा सूखा कचरा व गीला कचरा अलग अलग करके दिया जा रहा है या नहीं।
निगमायुक्त श्री माकिन ने बताया कि शहर में लगभग 250 कचरे ठिए खत्म किए गए हैं तथा मुख्य मार्गों के कचरा ठियों को सेल्फी प्वॉइंट बनाया जा रहा है। इसके साथ ही कचरा संग्रहण वाहनों के रुट निर्धारित किए जा रहे हैं जिससे एक वाहन एक बार में कम से कम 200 घरों से कचरा ले और दिन भर में ऐसे चार चक्कर लगाए। वहीं इसके लिए वाहनों की जीपीएस के माध्यम से मानीटरिंग भी की जाएगी।

 

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment